क्या कहता है आपका दैनिक राशिफल दिनांक 30.03.2022 बुधवार



- स्वामी श्रेयानन्द महाराज (सनातन साधक परिवार ) मो. 9752626564
....................................................................................................................................................................................
कुण्डली विधाता के लिए द्वारा लिखी ऐसी किताब है जिसमें प्रत्येक मानव की
उसके जीवन के प्रारंभ से लेकर अंत तक सारी बाते लिखी होती है आवश्यकता
है उस रहस्य को जानने की, जिससे जीवन की यात्रा में आने वाले
परेशानियों के क्षणो को जानकर उसका समाना कर सके और ग्रहों के द्वारा
बनने वाले अच्छे क्षणों का लाभ ले ....
यदि आप अपनी कुण्डली दिखवाना चाहते हैं तो दिये नम्बर पर व्हाटशप या काल
करें ...

मार्गदर्शन लेने के लिए आप निःसंकोच इस नंबर पर 09752626564 पर व्हाटशप या फोन करें
और बताए गए उपायों को करके अपनी जिंदगी में खुशियां लाएं ।

आइए जानते हैं क्या कहती है काल की गति जानें दैनिक राशिफल दिनांक 30.03.2022 बुधवार
का राशिफल .

ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्

Havan puja vidhi : Apna Panditji
मेष:     (चू , चे, चो, ला, ली, ले, लो, अ)
    स्वास्थ का ध्यान रखें।कोई बडी समस्या आ सकती है। व्यवसाय ठीक
    चलेगा, नई योजना बनेगी। सामाजिक कार्य करने का अवसर मिल सकता है    
    आलस का त्याग करें।
    शुभ अंक-2, 6, 4 शुभ रंग- सफेद    

........................................................................................................................

वृषभ:     (ई, उ, ए, औ, वा, वी, वे, वो )
    नौकरी में सहकर्मियों का साथ मिलेगा। व्यर्थ जोखिम उठाने का साहस न करें।
    घर में अतिथियों का आगमन होगा। व्यय बढ सकता है। आत्मविश्वास में वृद्धि होगी।
    शुभ अंक- 3, 6, 1, शुभ रंग- हरा


    
........................................................................................................................

मिथुन: 
   (क,की, कु, घ, ड, छ,के, को, ह )
    व्यापार में लाभ होगा। जीवन साथी के स्वास्थ की चिंता बनेगी।  समय अनुकूल है
    पारिवारिक सहयोग बना रहेगा। वाद विवाद से दूरी बनाये रखें।
    शुभ अंक- 2, 5, 8 शुभ रंग- पीला

  
Significance of Havan (Homam)
.......................................................................................................................

कर्क:    (हि,हे,हा, हा, डी, डे, डू , डो )
    साझेदार का सहयोग बना रहेगा।व्यर्थ में दूसरों के काम में दखल न दें।
    अधिकारी आपके काम से नाराज हो सकते हैं सजग रहें। भागदौड बनी रहेगी।
    शुभ अंक- 1, 6, 3 शुभ रंग- नीला

........................................................................................................................

सिंह:    (मा, मी, मे, मू, मो, टो, टी, टू , टे )
    कोर्ट कचहरी के मामलों से दूरी बना कर रखें। कमजोरी व थकान बनी रहेगी।
    कारोबार लाभदायक रहेगा। आलस का त्याग करे। परिवार में प्रसन्नता बनी रहेगी।
    शुभ अंक- 2, 6, 8  शुभ रंग- पीला
    

........................................................................................................................

कन्या:    (टो, पा,पी, पू , पे, पो, ष, ण, ठ )
    विरोधी परास्त होंगे। सुख के साधनों की खरीदी होगी। व्यवसायिक यात्रा का योग
    है । प्रेम प्रसंग में सफलता मिलेगी। कारोबार का विस्तार होगा।    
    शुभ अंक- 4, 7, 3 शुभ रंग- नीला    

 
नवरात्र‍ि के आखिरी दिन हवन करने से होगा लाभ, जानें शुभ मुहूर्त... - dharma  navratri ka aakhiri din havan mahatwa tdha - AajTak

........................................................................................................................
    
तुला:     (रा, री, रू, रे, ता, ती, तू , ते )
    परिवार में सुख शांति बनी रहेगी। अनजान भय से मन परेशान रहेगा। बरोजगारों को
    रोजगार की प्राप्ति होगी। स्वास्थ का ध्यान रखें। पुराने रोग से परेशानी हो सकती
    है।
    शुभ अंक- 6, 3, 2 शुभ रंग- हरा

.......................................................................................................................
    
वृश्चिक:    (तो, ना, नी, नू, या, यी, यू )           
    व्यापार में लाभ होगा। दूसरों से ज्यादा अपेक्षा न करें । मन मे उदासी बनी रहेगी
    सोचा काम पूरा नहीं होगा । सोच समझ कर निर्णय लें। जीवन साथी के स्वास्थ्य
    की चिंता रहेगी।
    शुभ अंक-1, 6,  3  शुभ रंग- सफेद


........................................................................................................................

धनु: 
   (ये, यो, भा, भी, भू, धा, फ, ढ, भे )
    आपके किये प्रयास से सफलता मिलेगी। विरोधियों से दूरी बना कर रखे।
    साझेदार का सहयोग बना रहेगा। भाग्य का साथ बना रहेगा।
    शुभ अंक-1, 7, 4 शुभ रंग- पीला

    
    

........................................................................................................................

मकर:    (भो, जा, जी, जू ,खा, खू , गा, गी )
    विवाद का बढावा न दें। चितंा व तनाव बने रहेंगे। शारीरिक कष््ट संभव है।
    लेन देन में सावाधानी बरतें। दूसरों के झगडे में न पडें । अनहोनीे की आशंका
    होने का योग है।
    शुभ अंक- 6, 3, 2 शुभ रंग- हरा
    

Havan/Homan
    
........................................................................................................................
    
कंुभ:    (गु,गे, गो, सा, सी, सु, से, सो, दा )
    आय में निश्चितता बनी रहेगी। माता के स्वास्थ की अनदेखी न करेें। लेन देन     
    में सावधानी रखें जल्दबाजी से नुकसान हो सकता है। किसी के उकसाने मे न
    आयें। व्यवसाय ठीक चलेगा।
    शुभ अंक- 1, 5, 2 शुभ रंग- सफेद        

        
........................................................................................................................

मीन:    (दी, दे, थ, झ, दे, दो, चा, चि )
    पारिवारिक चिंता बनी रहेगी। विद्यार्थी वर्ग को सफलता मिलेगी। आलस से बचें
    बच्चो के स्वास्थ का ध्यान रखें। विवाद को बढावा न दें। कारोबार में विवेक से
    उन्नति संभव होगा।
    शुभ अंक- 1, 5, 7 शुभ रंग- लाल


    
श्रीहरि ......................
    ओम परम तत्वाय नारायणाय गुरूभ्यो नमः

-- स्वामी श्रेयानन्द महाराज
    ( सनातन साधक परिवार )

Comments

Popular posts from this blog

दीपावली पूजन 2022

राशिफल: दिनांक 16.10.2022 रविवार

राशिफल: दिनांक 14.10.2022 शुक्रवार