Posts

Showing posts from October, 2022

दीपावली पूजन 2022

Image
DEEPAWALI PUJAN 2022 दीपावली पूजन 2022 कार्तिक अमावस्या को महालक्ष्मी की पूजा आराधना का श्रेष््ठतम समय माना जाता है मान्यता है इस दिन माता लक्ष्मी पूरे पृथ्वी में विचरण करती है ऐसे अद्वितीय समय का लाभ अवश्य उठाना चाहिए जिससे जीवन मे अभाव व दरिद्रता का नाश हो और पूूरे वर्ष जीवन मे खुशियों का आगमन बना रहे। आज दीपोत्सव का प्रतीक यह पर्व अपने अन्दर के विकारो को उस प्रकाश से मिटाने का अनुशासन सत्य प्रेम से स्वयं को प्रकाशित करने का प्रतीतात्मक यह पर्व है। लक्ष्मी को चंचला माना गया है लक्ष्मी कभी भी एक जगह रूकती नहीं । लक्ष्मी 108 प्रकार मानी गयी है  अतः कभी भी लक्ष्मी की पूजन करें तो स्थिर लक्ष्मी की पूजन करना चाहिए। जिससे लक्ष्मी आये तो घर में स्थिर रहे और जीवन में उत्साह और उमंग बना रहे.... आप धन का व्यय करें पर चिंता न रहे ऐसी ही  लक्ष्मी का आगमन करना चाहिए - दीपावली लक्ष्मी पूजन मुहूर्त 2022 पूजन मुहुर्त: शाम 06 बजकर 52 मिनट से प्रारंभ और रात्रि 08 बजकर 16 मिनट तक रहेगा। प्रदोष काल: सायं 05.44 मिनट से 08.15 मिनट तक  वृषभ काल: शाम को 06.53 से 08.47 तक रहेगा दीपावली पूजन सामग्री:ः कमल का

राशिफल: दिनांक 18.10.2022 मंगलवार

Image
ःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःः स्वामी श्रेयानन्द महाराज, मो. 09752626564 :ःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःः .......................................................................................................................................... प्रायः यह सुनने को मिलता है कि हमारी इतनी पूजा उपासना के बाद भी हमारे कष्टों का  निवारण नहीं हुआ, इसका एक मात्र कारण यह है कि बिना गुरू बनायें और दीक्षा लिये आप पूजा उपासना करते हैं तो उसका आंशिक फल ही मिलता है। आध्यात्म में दीक्षा की अनिवार्यता है गुरू के मार्ग दर्शन में किया जाने वाला पूजा हवन, उपासना सार्थक होती है और उसका फल त्वरित ही मिलता है जिसका प्रभाव वह स्वयं ही महसूस करता है। इसके  लिए आवश्यक है कि योग्य गुरू से दीक्षा लेने उपरान्त ही पूजा,हवन, उपासना करें। गुरूदीक्षा दीक्षा उपरान्त पूजा, साधना, अराधना करें अवश्य फल की प्राप्ति होती है।  आईये देखते हैें आज का राशिफल - आईये जाने क्या कहती है आज नक्षत्रों की वाणी ....... मेष: (चू , चे, चो, ला, ली, ले, लो, अ) आर्थिक परेशानी हो सकती है। मित्रों का सहयोग प्राप्त हो

राशिफल: दिनांक 16.10.2022 रविवार

Image
आज वही व्यक्ति सफल है जिसने काल की गति को समझ लिया है। यदि समय रहते आपने काल की गति को  भंाप लिया तो सफलता आपकेे द्वार पर विजय वरमाला लिए इंतजार करेगी। काल की गति को साधना और मंत्रों के  प्रयोग से ही समझा जा सकता है ।  यदि आप किसी समस्या से लंबे समय से परेशान हैंए तो समस्याओं के समाधान  एवं मार्गदर्शन हेतु  निःसंकोच इस नंबर पर  09752626564  पर व्हाटशप करें और बताए गए उपायों को करके अपनी जिंदगी में खुशियां लाएं।  स्वामी श्रेयानन्द महाराज, मो. 09752626564 आईये जाने क्या कहती है आज नक्षत्रों की वाणी ....... मेष: (चू , चे, चो, ला, ली, ले, लो, अ) परीक्षा व साक्षात्कार आदि में सफलता प्राप्त होगी। पार्टनरों से मतभेद दूर  होकर सहयोग प्राप्त होगा। किसी बड़ी समस्या से मुक्ति मिलेगी। भाग्य का साथ  मिलेगा। घर.बाहर प्रसन्नता रहेगी।अप्रत्याशित लाभ के योग हैं। सट्‍टे व लॉटरी के  चक्कर में न पड़ें। गाय को रोटी खिलाये। शुभ अंक- 1 शुभ रंग- पीला   .............................................................................................................................. वृषभ: (ई, उ, ए,

क्या कहता है आपका दैनिक राशिफल दिनांक 15.10.2022 शनिवार

Image
आज वही व्यक्ति सफल है जिसने काल की गति को समझ लिया है। यदि समय रहते आपने काल की गति को  भंाप लिया तो सफलता आपकेे द्वार पर विजय वरमाला लिए इंतजार करेगी। काल की गति को साधना और मंत्रों के  प्रयोग से ही समझा जा सकता है। यदि आप किसी समस्या से लंबे समय से परेशान हैंए तो समस्याओं के समाधान  एवं मार्गदर्शन हेतु  निःसंकोच इस नंबर पर 09752626564 पर व्हाटशप करें और बताए गए उपायों को करके अपनी जिंदगी में खुशियां लाएं। ःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःः  स्वामी श्रेयानन्द महाराज,  मो. 09752626564 आईये जाने क्या कहती है आज नक्षत्रों की वाणी ....... मेष: (चू , चे, चो, ला, ली, ले, लो, अ) बुद्धि का प्रयोग सही कामों में करें । पारिवारिक सहयोग प्राप्त होगा। लाभ के अवसर हाथ  आएंगे। पिता पक्ष का सहयोग व साथ मिलेगा।  व्यापार ठीक चलेगा। समय अनुकूल है। शुभ अंक-6, 1, 7 शुभ रंग- गुलाबी ............................................................................................................................. वृषभ: (ई, उ, ए, औ, वा, वी, वे, वो ) कोई बड़ा कार्य होने से प्रसन्नता रहेगी। 

राशिफल: दिनांक 14.10.2022 शुक्रवार

Image
आज वही व्यक्ति सफल है जिसने काल की गति को समझ लिया है। यदि समय रहते आपने काल की गति को  भंाप लिया तो सफलता आपकेे द्वार पर विजय वरमाला लिए इंतजार करेगी। काल की गति को साधना और मंत्रों के  प्रयोग से ही समझा जा सकता है। यदि आप किसी समस्या से लंबे समय से परेशान हैंए तो समस्याओं के समाधान  एवं मार्गदर्शन हेतु  निःसंकोच इस नंबर पर 09752626564 पर व्हाटशप करें और बताए गए उपायों को करके अपनी जिंदगी में खुशियां लाएं। ःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःः  स्वामी श्रेयानन्द महाराज,  मो. 09752626564 आईये जाने क्या कहती है आज नक्षत्रों की वाणी ....... मेष: (चू , चे, चो, ला, ली, ले, लो, अ) विरोधियों की रणनीति आपके विरूद्ध रहेगी पर वे नाकाम होगे पिता से संबंधों मे मधुरता बनी रहेगी, मित्रों से मुलाकात होगी 5 गोमती चक्र को पूजा स्थान में रखें शुभ अंक-8 शुभ रंग- नीला वृषभ: (ई, उ, ए, औ, वा, वी, वे, वो ) धन लाभ। आर्थिक उलझनों से मन अशंात रहेगा । कार्य क्षेत्र में सहयोगीयों से निराश होगी।  लक्ष्मी माता की पाठ करें  शुभ अंक-1 शुभ रंग- बैगनी मिथुन: (क,की, कु, घ, ड, छ,के, को, ह )

KARWA CHOUTH 2022 करवा चौथ ::2022

Image
  KARWA CHOUTH 2022  करवा चौथ ::2022 पहली बार व्रत रख रहे हैं तो रखें इन बातों का ध्यान   जानें क्या करें और क्या न करें  KARWA CHOUTH   करवाचौथ के दिन नवविवाहिता के लिए विशेष तौर पहला करवा चौथ बहुत महत्व रखता है। पहली बार  KARWA CHOUTH   करवा चौथ मनाने की वजह से उसे कई बातों की जानकारी नहीं होती।  ऐसे में उनके लिए यह जानना जरूरी है कि वह इस दिन क्या करें और क्या ना करें। आइए जानते हैं इस बारे में KARWA CHOUTH 2022  चॉद निकलने का समय :: KARWA CHOUTH  करवा चौथ  पर चांद निकलने का समय 08 बजकर 09 मिनट पर है। करवा चौथ के दिन पूजन का  शुभ समय शाम 05 बजकर 54 मिनट से लेकर 07 बजकर 10 मिनट तक रहेगा। KARWA CHOUTH  करवा चौथ के दिन क्या करें:ः . व्रत की शुरूआत सरगी खाकर करें खाते समय मुंह दक्षिण दिशा की ओर होना चाहिए। . कवराचौथ की पूजा सूर्यास्त से पूर्व कर लेना चाहिए तथा पूजा में साबूत अनाज और मीठा रखकर करना चाहिए।   . कथा सुनते समय हुंकारा करते रहना चाहिए जिससे आपको नींद न आये। . पूजा करते समय आपका मुंह पूर्व दिशा की ओर होना चाहिए। . इस दिन काले या सफेद वस्त्र न पहनें। . इस दिन लाल व पीले रंग के

दैनिक राशिफलः दिनांक 13.10.2022 गुरूवार

Image
जीवन है तो  परेशानी आती है जिसका निराकरण जब यथासंभव प्रयासो के  बाद भी नही हो पाता तो अध्यात्म शक्ति से इसका निवारण हमेशा से होता आया है। -- स्वामी श्रेयानन्द महाराज  आइए जानते हैं क्या कहती है काल की गति जानें दिनांक दिनांक दिनांक 13.10.2022 गुरूवार का राशिफल . ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण् मेष: (चू , चे, चो, ला, ली, ले, लो, अ) पुराने साथी से मुलाकात होगी । व्यय की अधिकता होगी। विवादों मे फंसने का डर रहेगा। आत्मसम्मान बना रहेगा। किसी आवश्यक काम से बाहर जाने का मन बनेगा।  सोझ समझ कर निवेश करें जल्दबाजी न करें। विरोधियांे से दूरी बनाये रखें। शुभ अंक- 6 शुभ रंग- पीला .............................................................................................................................. वृषभ: (ई, उ, ए, औ, वा, वी, वे, वो ) धन का आवक कम होने से मानसिक चिंता बनी रहेगी। स्वास्थ्य को लेकर लापरवाही न  बरते। कोई बडा काम हो सकता है। परिवार के वरिष््ठ की अनदेखी न करें उनके अनु