Posts

Showing posts from June, 2022
Image
  गुप्त नवरात्रि प्रारंभ 2022 या देवी सर्वभूतेषु .... . आज दिनांक 30 जून 2022 दिन गुरूवार से नवरात्रि प्रारंभ हो रही जो कि 08 जुलाई  2022 तक रहेगी। इस दिन धु्रव योग एवं व्याघात योग बन रहे हैं । जेा कि मेष, कर्क, तुला, मकर राशि वाले के लिए शुभ रहेंगे। गुप्त नवरात्रि का महत्व उतना ही होता है जितना बाकी नवरात्रि का होता है अतः इस अवधि में साधना और भक्ति के साथ माता के 9 रूपों की पूजा अर्चना साधना करनी चाहिए।   नवरात्रि मे क्या करे ‘- 1. इस दिन ब्रम्ह मुहूर्त में उठकर या सायंकाल पूजा स्थान में कलश स्थापना कर करें और गणेश जी स्थापना कर पूजन करें। 2. देवी माता की स्थापना कर पूजा अर्चना धूप, दीप, पुष्प, इत्रादि से पूजन करें और दुर्गा सप्तशती का पाठ करें। इस दिन घट स्थापना व कलश स्थापना का भी महत्व है। 3. इन नौ दिनो में माता के मंत्र -     ऐं ह्रीं क्ली चामुण्डायै विच्चे नमः     का जप जितना हो सकते करना चाहिए लेकिन प्रतिदिन एक निश्चित संख्या में ही जप     करना चाहिए । व  दुर्गासप्तसती का पाठ करना चाहिए। 4. प्रतिदिन माता जी की आरती सुबह और शाम को करनी चाहिए। 5. अंतिम दिन विधिवत हवन पूजन व कन्य