Posts

Showing posts from May, 2022

बुद्ध पूर्णिमा:ः जीवन में पूर्णता प्राप्ति के लिए

Image
  बुद्ध पूर्णिमा:ः जीवन में पूर्णता प्राप्ति के लिए    वैशाख पूर्णिमा का पूरा दिन अपने आप में शुभ माना जाता है वहीं रात्रि का भी अपना महत्व है इस रात्रि को अगर हम कोई कार्य सही विधि.विधान से करते हैं तो उससे हमें शुभफल की प्राप्ति होती ही हैण् माना जाता है कि आज के दिन किया गया साधना जप तप करने से पूर्णता मिलती ही है। आज के ही दिन भगवान बुद्ध का जन्म हुआ थाए इसलिए इस तिथि को बुद्ध पूर्णिमा कहते हैंण् बौद्ध समुदाय के लिए बुद्ध पूर्णिमा का विशेष महत्व हैण् इस दिन वे भगवान बुद्ध की पूजा करते हैं और उनके संदेशों को अपने जीवन में उतारने का प्रयास करते हैंण् आज की रात्रि को साधना, ध्यान करने से शरीर में अध्यात्मिक और शरीरिक उर्जा का संचार होता है। इस दिन देवी देवताओं की अराधना करने से अराध्य जल्दी प्रसन्न हो जाते हैं । मां लक्ष्मी को भी यह तिथि अति.प्रिय है क्या करे रात्रि मे - लक्ष्मी प्राप्ति के लिए पूर्णिमा की रात्रि को किया गया जप साधना व्यर्थ नही जाती सामान्य गृहस्थ, व्यापारी वर्ग रात्रि को घी का दीपक जलाकर रात्रि 9 बजे से 3 बजे के बीच दिये लक्ष्मी मंत्र की कम से कम 108 बार मंत्र का जप