राशिफल: दिनांक 16.10.2022 रविवार

आज वही व्यक्ति सफल है जिसने काल की गति को समझ लिया है। यदि समय रहते आपने काल की गति को भंाप लिया तो सफलता आपकेे द्वार पर विजय वरमाला लिए इंतजार करेगी। काल की गति को साधना और मंत्रों के प्रयोग से ही समझा जा सकता है। यदि आप किसी समस्या से लंबे समय से परेशान हैंए तो समस्याओं के समाधान एवं मार्गदर्शन हेतु  निःसंकोच इस नंबर पर 09752626564 पर व्हाटशप करें

और बताए गए उपायों को करके अपनी जिंदगी में खुशियां लाएं।

 स्वामी श्रेयानन्द महाराज, मो. 09752626564

आईये जाने क्या कहती है आज नक्षत्रों की वाणी .......

मेष: (चू , चे, चो, ला, ली, ले, लो, अ)

परीक्षा व साक्षात्कार आदि में सफलता प्राप्त होगी। पार्टनरों से मतभेद दूर 

होकर सहयोग प्राप्त होगा। किसी बड़ी समस्या से मुक्ति मिलेगी। भाग्य का साथ 

मिलेगा। घर.बाहर प्रसन्नता रहेगी।अप्रत्याशित लाभ के योग हैं। सट्‍टे व लॉटरी के 

चक्कर में न पड़ें। गाय को रोटी खिलाये।

शुभ अंक- 1 शुभ रंग- पीला  

..............................................................................................................................



वृषभ: (ई, उ, ए, औ, वा, वी, वे, वो )

सुख के साधन जुटेंगे। स्थायी संपत्ति में वृद्धि हो सकती है। कोई कारोबारी

बड़ा सौदा बड़ा लाभ दे सकता है। रोजगार प्राप्ति के प्रयास सफल रहेंगे। नौकरी में 

उन्नति होगी। लाभ में वृद्धि होगी। स्वास्थ्य का ध्यान रखें। जल्दबाजी बिलकुल न करें।

गणेश का दूर्वा चढायें।

शुभ अंक- 5 शुभ रंग- सफेद

..............................................................................................................................


मिथुन: (क,की, कु, घ, ड, छ,के, को, ह )

किसी आनंदोत्सव में भाग लेने का अवसर प्राप्त होगा। यात्रा मनोरंजक रहेगी। 

मनपसंद भोजन का आनंद प्राप्त होगा। विद्यार्थी वर्ग को पठन.पाठन व लेखन इत्या‍दि 

के कार्यों में सफलता प्राप्त होगी। धन प्राप्ति सुगम होगी। इष्ट का मंत्र जप करें।

शुभ अंक- 2 शुभ रंग- काला

..............................................................................................................................





कर्क: (हि,हे,हा, हा, डी, डे, डू , डो )

किसी भी व्यक्ति के उकसाने में न आएं। दुरूखद समाचार मिल सकता है। 

नए संबंध बनाने से पहले वि‍चार कर लें। मन में काम के प्रति दुविधा रहेगी। 

गलतफहमी के कारण विवाद संभव है। आय में निश्चितता रहेगी। जोखिम न लें।

सूर्य उपासना करें।

शुभ अंक-5 शुभ रंग- बैगनी

..............................................................................................................................


सिंह: (मा, मी, मे, मू, मो, टो, टी, टू , टे )

अप्रत्याशित खर्च सामने आएंगे। आर्थिक‍ स्थिति बिगड़ सकती है। कुसंगति 

से हानि होगी। किसी भी व्यक्ति के उकसाने में न आएं। धैर्यशीलता में कमी होगी। 

कोई भी महत्वपूर्ण निर्णय लेने में जल्दबाजी न करें। धनार्जन होगा। शिव लिंग मे 

बिल्व पत्र चढायें।

शुभ अंक- 1 शुभ रंग- ऑरेंज

..............................................................................................................................


कन्या: (टो, पा,पी, पू , पे, पो, ष, ण, ठ )

प्रबुद्ध व्यक्ति से मार्गदर्शन व सहयोग प्राप्त होगा। धनलाभ के अवसर 

बार.बार प्राप्त होंगे। थकान व कमजोरी रह सकती है। कीमती वस्तुएं संभालकर रखें।

प्रेम.प्रसंग में अनुकूलता रहेगी। नौकरी में मातहतों का सहयोग प्राप्त होगा। व्यापार 

ठीक चलेगा। सूर्य को जल चढायें।

शुभ अंक- 1  शुभ रंग- नीला


..............................................................................................................................  

तुला: (रा, री, रू, रे, ता, ती, तू , ते )

कोर्ट व कचहरीए सरकारी दफ्तरों में रुका कार्य पूर्ण अनुकूल होगा। प्रसन्नता 

तथा संतुष्टि रहेंगे। चोट व रोग से बचें। लेन.देन में जल्दबाजी न करें। पूजा.पाठ में 

मन लगेगा। साधु.संत का आशीर्वाद मिल सकता है। व्यापार ठीक चलेगा। शत्रु परास्त 

होंगे। कपूर घर मे अवश्य जलायें।

शुभ अंक- 1 शुभ रंग- हरा

..............................................................................................................................

 


वृश्चिक: (तो, ना, नी, नू, या, यी, यू )           

घर में कोई मांगलिक कार्य का आयोजन हो सकता है। अतिथियों 

का आगमन होगा। आत्मविश्वास में वृद्धि होगी। जोखिम उठाने का साहस कर 

पाएंगे। घर.बाहर पूछ.परख रहेगी। राजमान व यश में वृद्धि संभव है। व्यापार ठीक 

चलेगा। लक्ष्मी का पाठ करें

शुभ अंक- 3 शुभ रंग- पीला

..............................................................................................................................


धनु: (ये, यो, भा, भी, भू, धा, फ, ढ, भे )

कीमती वस्तुएं संभालकर रखें। कोई बुरी सूचना मिल सकती है। प्रसन्नता में 

कमी रहेगी। शत्रुता में वृद्धि होगी। व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी। बकाया वसूली 

के प्रयास सफल रहेंगे। कारोबारी लाभ में वृद्धि के योग हैं। उपवास करें।

शुभ अंक- 2 शुभ रंग- काला

..............................................................................................................................



मकर: (भो, जा, जी, जू ,खा, खू , गा, गी )

जीवनसाथी के स्वास्थ्य की चिंता रहेगी। शारीरिक कष्ट से बाधा संभव है। 

सुख के साधन जुटेंगे। अच्‍छे समाचार मिल सकते हैं। नई योजना बनेगी। 

कार्यप्रणाली में सुधार होगा। मित्रों तथा संबंधियों की सहायता करने का अवसर प्राप्त 

होगा। आय बढ़ेगी। दुर्गा चालीसा का पाठ करेे।

शुभ अंक- 5 शुभ रंग- नीला


 


Comments

Popular posts from this blog

दीपावली पूजन 2022

राशिफल: दिनांक 14.10.2022 शुक्रवार