क्या कहता है आपका दैनिक राशिफल दिनांक 22.01.2022 शनिवार



- स्वामी श्रेयानन्द महाराज (सनातन साधक परिवार ) मो. 9752626564

....................................................................................................................................................................................
मेरे पास कुछ लोग आते हैं जिनकी यही शिकायत रहती है कि हम भगवान की उपासना करते
हैं पर फिर भी भगवान हमें दुःख ही देता है आखिर क्यों ?

 What is Jesus Called the Son of God? Name Meaning Explained
वास्तव में भगवान न हमें सुख देता है और न ही हमें दुःख देता है हमारे कर्म ही हमारे सुख
दुःख के कारण होते हैं ....
जीवन मे आने वाले दुःखों को धैर्यपूर्वक सामना करने की शक्ति और निरंतर आनन्द का बना
रहने के लिए केवल और केवल साधना ही एक मार्ग है जिससे मानव जीवन में कर्म करते हुए
इस या़त्रा को आनन्द पूर्वक पूरा करता है....

साधना अर्थात ईश्वर प्राप्ति हेतु किया जाने वाला प्रयास....


आने वाले समय में कुछ ऐसी साधना के बारे में चर्चा करेगे जिससे आपके जीवन मे एक

नई दिशा एक नया प्रकाश का उदय हो 

अर्थात 

तमसो मा ज्योर्तिगमय 

की यात्रा प्रारंभ

करेंगे .....


यदि आप  साधना के बारे में इच्छुक हो तो इस नम्बर पर भी जानकारी ले
कर इस चिर आनन्द मार्ग में बढ सकते हैं
मोबाईल नं- 09752626564


आइए जानते हैं क्या कहती है काल की गति जानें दैनिक राशिफल दिनांक 22.01.2022 शनिवार
का राशिफल .

ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्

God Images, Stock Photos & Vectors | Shutterstock
मेष:     (चू , चे, चो, ला, ली, ले, लो, अ)
    पारिवारिक सहयोग मिलेगा। व्यापार के सिलसिले में यात्रा करनी पडेगी।
    माता का आशीर्वाद बना रहेगा। दूसरों के कार्यों मे हस्ताक्षेप न करे।
    शुभ अंक- 4, 2, 1 शुभ रंग- जामुनी    


..............................................................................................................................

वृषभ:     (ई, उ, ए, औ, वा, वी, वे, वो )
    चिता व तनाव से बचें। मानसिक परेशानी के कारण मन अशांत रहेगा।
    कोई बडा कार्य पूरा होगा। भाग्य का साथ बना रहेगा। धैर्य रखे।
    शुभ अंक- 7, 3, 1 शुभ रंग- पीला

..............................................................................................................................

Hindu God With Many Arms and Heads? Here Is Why   

मिथुन:    (क,की, कु, घ, ड, छ,के, को, ह )
    अशुभ समाचार मिलने से मन अशंात रहेगा। आत्मविश्वास बनाये रखें। घर में
    अतिथियों का आगमन होगा। आलस्य को हावी न होने दें। विवेक का प्रयोग करें।
    शुभ अंक- 2, 5, 7 शुभ रंग- नीला

..............................................................................................................................
    

कर्क:    (हि,हे,हा, हा, डी, डे, डू , डो )
    वाहन के उपयोग में सावधानी बरतें। यात्रा को अभी टालें कुछ दिनों बाद यात्रा पर जायें
    पितरो का सम्मान में यथा संभव तर्पण करें । पुर्वजों का आशीर्वाद बना रहेगा।
    उन्नति होगी।    
    शुभ अंक- 2, 6, 7 शुभ रंग- हरा

.............................................................................................................................

        

सिंह:  
 (मा, मी, मे, मू, मो, टो, टी, टू , टे )
    लेन देन में जल्द बाजी से बचें। धन हानि की अशंका बनी रहेगी। यात्रा को
    जरूरी न हो टालें। प्रेम प्रसंग में अनुकूलता रहेगी। व्यापार ठीक चलेगा।
    शुभ अंक- 1, 7, 4 शुभ रंग- नीला

   

489+ Hindu God Images with God Ki Photos HD Download - Bhakti Photos
..............................................................................................................................

        
कन्या:    (टो, पा,पी, पू , पे, पो, ष, ण, ठ )
    प्रेम पं्र्रसंग में जल्द बाजी न करें। किसी कार्य की चिंता रहेगी। मान सम्मान मिलेगा।
    आय बनी रहेगी। शारीरिक थकान से बचें। बडे बुजुर्गों का सम्मान करें।     
    शुभ अंक- 4, 1, 2 शुभ रंग- सफेद


..............................................................................................................................   

God's manifestations   
    
तुला:     (रा, री, रू, रे, ता, ती, तू , ते )
    सामाजिक सेवा  करने का मन बनेगा। नौकरी में आपके कार्य की तारीफ होगी।
    निवेश सोच समझ कर करें। आय में वृद्धि लाभ होगा।
    शुभ अंक-5, 7, 2 शुभ रंग- पीला


    
    
..............................................................................................................................

वृश्चिक:    (तो, ना, नी, नू, या, यी, यू )           
    क्रोध व उत्तेजना में कोई कार्य न करें। जीवन साथी के साथ मतभेद हो सकते हैं
    वाणी में संयम रखें। दुखद समाचार मिलने से मन अशंात रहेगा। दूसरों से अपेक्षा
    न करें।    
    शुभ अंक- 1, 7, 3 शुभ रंग- नीला


..............................................................................................................................
        

धनु:    (ये, यो, भा, भी, भू, धा, फ, ढ, भे )
    कोई बडा कार्य मिलने का आश्वासन मिलेगा जो जल्द साकार होगा। जल्दबाजी में कोई
    नया अनुबंध में अपनी स्वीकृति न दें । लाभ के अन्य अवसर और मिलेगें। चिंता दूर होगी
    नये अधीनस्थ जीवन मे सहायक होंगे।    
    शुभ अंक- 6, 3, 1 शुभ रंग- मेहरून

..............................................................................................................................

     

मकर:    (भो, जा, जी, जू ,खा, खू , गा, गी )
    परिवार में प्रसन्नता बनी रहेगी। बेरोजगारों को रोजगार की प्राप्ति होगी। भाइयों से मत भेद
    न करें । परिवार के मामलों को आपस में निपटारा करें। धन लाभ के अतिरिक्त स्रोत बनाने
    होगे। समय अनुकूल है।
    शुभ अंक- 3, 6, 1 शुभ रंग- हरा    

Hindu God Vishnu, the Preserver   
..............................................................................................................................
         
कंुभ:    (गु,गे, गो, सा, सी, सु, से, सो, दा )
    भाग्य का साथ बना रहेगा। आय के नये स्रोत मिलेगें। कारोबार में वृद्धि होगी। विवेक
    से किया गया कार्य में सफलता मिलेगी। मित्रो के सहयेाग से नया कार्य प्रारंभ होगा ।
    मन की उदासी को दूर करें। संतान के स्वास्थ्य की चिंता रहेगी।
    शुभ अंक- 2, 4, 1 शुभ रंग- लाल

    

...............................................................................................................................      

मीन:    (दी, दे, थ, झ, दे, दो, चा, चि )
    खर्च की अधिकता से मन में असंतोष होगा। ससुराल पक्ष से कोई शुभ समाचार की प्राप्ति
    होगी। नये लाभ के अवसर प्राप्त होंगे। स्वास्थ्य का ध्यान रखे। व्यवसाय ठीक चलेगा।
    शुभ अंक-7, 3, 6 शुभ रंग- सफेद

    
श्रीहरि ......................
    ओम परम तत्वाय नारायणाय गुरूभ्यो नमः

-- स्वामी श्रेयानन्द महाराज
    ( सनातन साधक परिवार )

Comments

Popular posts from this blog

दीपावली पूजन 2022

राशिफल: दिनांक 16.10.2022 रविवार

राशिफल: दिनांक 14.10.2022 शुक्रवार