क्या कहता है आपका दैनिक राशिफल दिनांक 24.11.2021 बुधवार



- स्वामी श्रेयानन्द महाराज (सनातन साधक परिवार ) मो. 9752626564

....................................................................................................................................................................................
जीवन है तो कोई न कोई परेशानी आती है जिसका निराकरण जब यथासंभव प्रयासो के
बाद भी नही हो पाता तो अध्यात्म शक्ति से इसका निवारण हमेशा से होता आया है।
यदि आप किसी समस्या से लंबे समय से परेशान हैंए तो आप आपकी इन समस्याओं का
समाधान एवं मार्गदर्शन लेने के लिए आप निःसंकोच इस नंबर पर 09752626564 पर व्हाटशप करें
और बताए गए उपायों को करके अपनी जिंदगी में खुशियां लाएं ।

काल की गति, कर्मों का फल और अपने प्रारब्ध के अनुसार ही अपनी दैनिक राशिफल को क्रियान्नवित मानें ...
आइए जानते हैं क्या कहती है काल की गति जानें दैनिक राशिफल दिनांक  24.11.2021 बुधवार
का राशिफल .


Kundalini Yatrasण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्
पाठकों के जिज्ञासा - समाधान:ः

1. गुरूजी प्रणाम , मैं मानसिक तनाव से बहुत परेशान हूं कोई उपाय बतायें ? (हरि लाल, भागलपुर )

समाधान:ः आप गुरू दीक्षा लेकर गुरू मंत्र का जप किया करो शांति अनुभव हेागी तनाव स्वतः ही दूर हो जायेगी।

ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्
मेष:     (चू , चे, चो, ला, ली, ले, लो, अ)
    स्व विवेक से निर्णय लेकर कार्य करें दूसरो के बहकावे में आकर कार्य न करें
    नुकसान हो सकता है। सामाजिक कार्य करने की इच्छा होगी। विरोधी सक्रिय होंगे।
    शुभ अंक- 8, 4, 3 शुभ रंग- जामुनी

........................................................................................     

वृषभ:
    (ई, उ, ए, औ, वा, वी, वे, वो )
    जीवन साथी से सहयोग की उम्मीद रहेगी। जल्दबाजी न करें। भाग्य का साथ बना रहेगा।
    मन में उदासी रह सकती है। समय का चक्र जल्द आपके पक्ष में आने वाला है धैर्य रखें।
    शुभ अंक- 2, 6, 3 शुभ रंग- जामुनी
........................................................................................
        

मिथुन:    
(क,की, कु, घ, ड, छ,के, को, ह )
    खर्च की अधिकता रहेगी। उधार लेना पड सकता है। मानसिंक पीडा रह सकती
    है। बेरोजगारो को लाभ होगा। किसी समस्या से निजात मिलेगी।    
    शुभ अंक- 2, 6, 7 शुभ रंग- हरा

Kundalini Yatras - Home | Facebook...

...................................................................................

     
कर्क:    (हि,हे,हा, हा, डी, डे, डू , डो )
    आय की कमी होने से मन खिन्न रहेगा। शोक समाचार मिल सकता है।
    काम में मन नहीं लगेगा। विवाद की स्थिति बन सकती है। धैर्य रखे।    
    शुभ अंक- 2, 5, 1 शुभ रंग- पीला


........................................................................................
      
सिंह:    (मा, मी, मे, मू, मो, टो, टी, टू , टे )
    जल्द बाजी से बचें। लेन देन में सावधानी बरतें। यात्रा सफल रहेगी। कारोबार में
    मन लगेगा। आलस का त्याग करें। प्रेम प्रंसंग मे सफलता रहेगी। लाभ होगा।    
    शुभ अंक- 4, 9, 1 शुभ रंग- गुलाबी

........................................................................................
    

कन्या:    (टो, पा,पी, पू , पे, पो, ष, ण, ठ )
    वाणी में संयंम रखें । मशीनरी के प्रयोग में सावधानी रखे। विरोधी परास्त करने
    षडयंत्र रचेंगे। कार्य की समीक्षा के बाद करें अन्यथा पछताना पड सकता है।
    शुभ अंक- 5, 4, 2 शुभ रंग- हरा
    
    
........................................................................................
    
    
तुला:    (रा, री, रू, रे, ता, ती, तू , ते )
    पुराने मित्रों की याद आयेगी। घर में दिन भर व्यस्तता रहेगी। दूसरों के काम में हस्ताक्षेप से बचें
    सेहत का ध्यान रखें। व्यापार ठीक चलेगा।
    शुभ अंक- 8, 2, 6 शुभ रंग- पीला
,
        
........................................................................................         

वृश्चिक
:    (तो, ना, नी, नू, या, यी, यू )           
    परिवार में संपत्ति को लेकर भाईयों में विवाद हो सकता है। उन्नति के लिए प्रयास
    करने होगे। घर बाहर प्रसन्नता बनी रहेगी। आय में वृद्धि होगी।
    शुभ अंक- 3, 2, 9 शुभ रंग- आसमानी    
........................................................................................

धनु:    (ये, यो, भा, भी, भू, धा, फ, ढ, भे )
    चोट व रोग से बचाव करे। दूसरों के झगडों में न पडे। हल्की हंसी मजाक किसी से न
    करें। अकारण क्रोध होगा। कहासुनी हो सकती है। जोखिम न लें
    शुभ अंक- 2, 5, 1 शुभ रंग- सफेद
    
........................................................................................
        
मकर:    (भो, जा, जी, जू ,खा, खू , गा, गी )
    दिन भर व्यस्त रहेंगे। पुराने रोग से परेशानी बना रहेगा। चिंता तथा तनाव रहेगा। कुवारो
    को विवाह प्रस्ताव मिल सकता है। अतिथि आगमन का योग ।    
    शुभ अंक- 5, 1, 9 शुभ रंग-पीला


Yoga-kundalini Upanishad - Wikipedia 

........................................................................................
    
कंुभ:    (गु,गे, गो, सा, सी, सु, से, सो, दा )
    बकाया राशि की वसूली होगी। यात्रा मनोरंजक रहेगी। बेकार के बातों मे समय नष्ट न करे।
    लाभ के अवसर प्राप्त होेगे। निवेश शुभ रहेगा। लाभ में वृद्धि होगी। आलस न करें।
    शुभ अंक- 1, 6, 4 शुभ रंग- हरा


    
    
.......................................................................................
मीन:    (दी, दे, थ, झ, दे, दो, चा, चि )
    यात्रा संभव है। व्यापार मनोनुकुल रहेगा। आपके कार्यों की प्रसंशा होगी।
    भागदौड बनी रहेगी स्वास्थ खराब हो सकता है।
    शुभ अंक- 2, 7, 3 शुभ रंग- नीला

    
    
    
श्रीहरि ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्
    ओम परम तत्वाय नारायणाय गुरूभ्यो नमः
















    


Comments

Popular posts from this blog

दीपावली पूजन 2022

राशिफल: दिनांक 16.10.2022 रविवार

राशिफल: दिनांक 14.10.2022 शुक्रवार