तिजोरी की दिशा ऐसे रखने से होगा लक्ष्मी का आगमन

 

क्या कहता है आपका दैनिक राशिफल दिनांक 02.11.2021  मंगलवार

- स्वामी श्रेयानन्द महाराज (सनातन साधक परिवार ) मो. 9752626564

Kya kahata hai aapka Dainik Rashifal Dinank 02.11.2021 Tuesday

## Swami Shreyanand Maharaj (Sanatan Sadhak Pariwar) Mob.: 9752626564

....................................................................................................................................................................................
जीवन है तो कोई न कोई परेशानी आती है जिसका निराकरण जब यथासंभव प्रयासो के
बाद भी नही हो पाता तो अध्यात्म शक्ति से इसका निवारण हमेशा से होता आया है।
यदि आप किसी समस्या से लंबे समय से परेशान हैंए तो आप आपकी इन समस्याओं का
समाधान एवं मार्गदर्शन लेने के लिए आप निःसंकोच इस नंबर पर 09752626564 पर व्हाटशप करें
और बताए गए उपायों को करके अपनी जिंदगी में खुशियां लाएं ।

काल की गति, कर्मों का फल और अपने प्रारब्ध के अनुसार ही अपनी दैनिक राशिफल को क्रियान्नवित मानें ...
आइए जानते हैं क्या कहती है काल की गति जानें दैनिक राशिफल दिनांक 
02.11.2021  मंगलवार का राशिफल .

ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्
वास्तु में लक्ष्मी का स्थान:

 god & god's Laxmi Mata Golden 60x90 Picture 01 Extra Large Laxmi Mata  Golden 60x90 Picture Price in India - Buy god & god's Laxmi Mata Golden  60x90 Picture 01 Extra Large

 तिजोरी या कैश रखने वाली आलमारी को हमेशा दक्षिण या पश्चिम दीवार की ओर रखना चाहिए जिससे उसका  मुह खुलते समय उत्तर या पूर्व दिशा की ओर खुलना चाहिए। ध्यान रखना चाहिए कि आलमारी में दर्पण नही लगा होना चाहिए। प्रायः लोग आलमारी के अन्दर देवी देवता की फोटो को बंद कर रख देते हैं आलामारी के अन्दर देवी देवता के फोटो बंद करके नहीं रखना चाहिए।

ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्


मेष:     (चू , चे, चो, ला, ली, ले, लो, अ)
    व्यर्थ विवाद होगा बाद में पछतावा होगा सतर्क रहें।  परिवार में अप्रत्याशित खर्च
    सामने आएंगे। आय में निश्चितिता बनी रहेगी। भाईयों से मन मुटाव हो सकता है
    दोस्तों के सहयोग से कोई कार्य पूरा होगा।
    शुभ अंक- 8, 3, 6 शुभ रंग- ऑरेंज
    
    
............................................................................................................................................    

वृषभ:      (ई, उ, ए, औ, वा, वी, वे, वो )
     कोई अप्रिय घटना घट सकती है। अनजान के प्रति अतिविश्वास न करें धोखा होगा।
    परिवार में प्रसन्नता बना रहेगी जीवन साथी के स्वास्थ का ध्यान रखें।    
    शारीरिक कष्ट संभव है।
    शुभ अंक- 1, 7, 4 शुभ रंग- जामुनी


...........................................................................................................................................


मिथुन:    (क,की, कु, घ, ड, छ,के, को, ह )
    आलस का त्याग करें नुकसान हो सकता है विवेक का प्रयोग से कोई कार्य सुलझेगा।
    घर परिवार में प्रसन्नता एवं उत्साह बना रहेगा। परिवार में अतिथि आगमन का योग।
    आत्म विश्वास बनाये रखें लाभ के योग बनेंगे।
    शुभ अंक-3, 4, 2 शुभ रंग- हरा    



............................................................................................................................................
    
    
कर्क:    (हि,हे,हा, हा, डी, डे, डू , डो )
    जीवन साथी से वैचारिक मतभेद हो सकता है मन में उमडते विचारों को नियंत्रण में
    रखें अन्यथा दुख होगा। वाणी में नियंत्रण रखे। लेन देन में जल्दबाजी नुकसान
    दायक होगी। कोई सुखद समाचार मिलने का योग है।
    शुभ अंक- 3, 7, 9 शुभ रंग- पीला

    
............................................................................................................................................    


सिंह:    (मा, मी, मे, मू, मो, टो, टी, टू , टे )
    कोई बडा काम करने की इच्छा होगी। व्यावसायिक यात्रा को टालें।समय अनुकूल है
    पॉजिवेटिव सोच के साथ कार्य प्रारंभ करें सफलता मिलेगी। व्यापार में लाभ के अवसर
    हाथ आयेंगे। आलस का त्याग करें।
    शुभ अंक- 2, 8, 4 शुभ रंग- नीला


   

Know What Is Suraiya Sadhana Lakshmi And Kuber Are Pleased For Sixteen Days  : Know What Is Suraiya Sadhana Lakshmi And Kuber Are Pleased For Sixteen  Days | सवाल जवाब: जानें क्या
............................................................................................................................................    

कन्या:    (टो, पा,पी, पू , पे, पो, ष, ण, ठ )
    मान.सम्मान मिलेगा। आय के नये स्रोत के लिए योजनाओ को नई सिरे कार्यप्रणाली मे लागू करना होगा।
    प्रेम प्रसंग में जल्दीबाजी न करें। कोई जरूरी काम की चिंता
    से तनाव बना रहेगा। स्वास्थ्य की वजह से थकान बनी रहेगी।
    शुभ अंक- 2,5, 9 शुभ रंग- हरा

    

............................................................................................................................................    

तुला:     (रा, री, रू, रे, ता, ती, तू , ते )
    दूसरों से अधिक अपेक्षा न करें। सुखद समाचार प्राप्त हो सकता है। व्यवसाय में
    नवीनता लायें लाभ होगा। विरोधी परास्त होगें। समय की अनुकूलता को
    भांपने का गुण आपको लोगों से अलग बनाता है। उसका उपयोग करें।
    शुभ अंक- 4, 6, 9 शुभ रंग- सफेद


............................................................................................................................................    
        
वृश्चिक:    (तो, ना, नी, नू, या, यी, यू )           
     बेरोजगारों केा रोजगार के नये अवसर मिलेेंगे। विद्यार्थी वर्ग अपने अध्ययन में ध्यान दें।
    भाग्य के साथ कर्म को भी महत्व दें। नये विचारों को क्रियान्वित
    करें सफलता मिलेगी। घर के बडों का सम्मान करें।
    शुभ अंक- 4, 6, 3 शुभ रंग- लाल

............................................................................................................................................    

धनु:    (ये, यो, भा, भी, भू, धा, फ, ढ, भे )
    धैर्य से काम लें कारोबार में विस्तार होगा। कम समय में ज्यादा पाने की प्रवृति पर रोक लगाना
    होगा। नौकरी में आपके कार्याें की प्रसंशा होगी। सामाजिक
    कार्य करने के अवसर मिलेगे। पराक्रम में वृद्धि होगी।    
    शुभ अंक- 8, 5, 3 शुभ रंग- आसमानी

    

............................................................................................................................................



मकर:    
(भो, जा, जी, जू ,खा, खू , गा, गी )
    पारिवारिक सहयोग बना रहेगा। कानूनी मामलों से दूरी बनाये रखें। दूसरों  के
    कार्य में हस्ताक्षेप व राय देने से बचें। किसी रूकावट की वजह से रूका हुआ
    काम पूरा होगा। लाभ के अवसर को पहचानें।
    शुभ अंक- 5, 3, 7 शुभ रंग- हरा

    
    
............................................................................................................................................
    

कंुभ
:    (गु,गे, गो, सा, सी, सु, से, सो, दा )
     स्वास्थ में राहत मिलेगी। जीवन सुखमय व्यतीत होगा।भाग्योन्नति होगी।
    यात्रा को टालें, समान राशि वालों से दूरी बनाये रखें विवाद हो सकता है
    माता के स्वास्थ का ध्यान रखे।
    शुभ अंक- 3, 6, 7 शुभ रंग- बैगनी


  
Mantra & shlokas - This here is a secret Tantrik Laxmi Sadhana [here the  meaning of Sadhana is taken as the act leading towards mastery] done on the  night of Diwali.This Sadhana

............................................................................................................................................
    
मीन:    (दी, दे, थ, झ, दे, दो, चा, चि )
    आय बनी रहेगी।आपके मन के विचारों को नही पढ पाते जिसका आपको दुख होगा। परिवार के     
    प्रति आप ज्यादा लगाव रहेगा। पुराने रोग का उपचार का मार्ग मिलेगा।
    यात्रा में जल्द बाजी न करेें।
    शुभ अंक- 6, 3, 9 शुभ रंग- मेहरून

    
    
    
श्रीहरि ......................
    ओम परम तत्वाय नारायणाय गुरूभ्यो नमः












Comments

Popular posts from this blog

दीपावली पूजन 2022

राशिफल: दिनांक 16.10.2022 रविवार

राशिफल: दिनांक 14.10.2022 शुक्रवार