होगा साल भर लक्ष्मी का आगमन करें ये उपाय

 

 - स्वामी श्रेयानन्द महाराज (सनातन साधक परिवार ) मो. 9752626564 


सनातन धर्म का पॉच दिवसीय महान पर्व दीपोत्सव की शुरूआत हिन्दू पंचाग के अनुसार हर साल
कार्तिक माह की ़त्रयोदशी जो 2 नवम्बर 2021 को है धनतेरस
से प्रारंभ होगा जो 4 नवम्बर 2021 गुरूवार को दीपावली के रूप में मनाया जायेगा
मान्यता है कि धनतेरस के दिन ही समुद्र मंथन से भगवान धनंतरी पृथ्वी पर प्रकट हुए थे

धन तेरस पूजा का शुभ मुहुर्त:


दिनांक 2 नवम्बर 2021 सोमवार
पूजा समय: शाम 6 बजे कर 20 मिनट से रा़ित्र 8 बजकर 05 मिनट तक है
प्रदोष काल  शम 5 बजकर 19 मिनट से रा़ित्र 8 बजे कर 07 मिनट तक रहेगा
पंचाग के अनुसार त्रयोदशी 2 नवम्बर की सुबह 11 बजकर 30 मिनट से 3 नवम्बर 2021 मंगलवार
की सुबह 9 बजकर 01 मिनट तक रहेगा।

धन तेरस के लिए क्या करे  -
मान्यता है कि इस दिन बर्तन खरीदने की परम्परा है इससे घर में सौभाग्य वैभव और स्वास्थ्य लाभ होता है इस दिन धन के देवता कुबेर की विधि विधान से पूजा अर्चना की जाती है।

धन तेरस के लिए क्या खरीदें -

 सोने चांदी के सिक्के 

आज के दिन माता लक्ष्मी गणेश की प्रतिमा अंकित सोने या चांदी के सिक्के खरीदना शुभ माना जाता है इससे घर में वैभव आता है।

झाडू

झाडू को लक्ष्मी का प्रतीक माना जाता है अतः इस दिन झाडू लाना शुभ माना जाता है जिससे घर की दरिद्रता
दूर होता है और घर में सम्पन्नता आती है ।

कमल गटटे के बीज -
माता लक्ष्मी को कमल का फूल प्रिय है इस लिए कमल गटटे के 11 बीज इस दिन खरीद का अवश्य लाना
चाहिए

गोमती चक्र -
यदि जीवन के दरिद्रता का नाश नही हो रहा है तेा 21 गोमती चक्र अवश्य लायें इसे लाल कपडे में बांध
कर अपनी तिजोरी में रखें सम्पन्नता के साथ साथ उत्तम स्वास्थ की प्राप्ति होगी।

व्यापारी वर्ग -
व्यापार से संबंधित अपने खाते बही पेन अवश्य लाना चाहिए खाते बही के प्रथम पेज पर अष्टगंध से
स्वास्तिक बनाना चाहिए और उसमे कुबेराय नमः, ओम लक्ष्मी नमः लिखना चाहिए


धन तेरस की पूजा विधि:
1 गंगा जल को घर में छिडक कर पवित्र कर ले
2 पूजा स्थान पर लाल कपडा बिछा कर उस पर माता लक्ष्मी का चित्र व भगवान धनंतरी और कुबेर
 की फोटो या प्रतिमा को स्थापित करें
3 भगवान के सामने शुभ मुहंुर्त में घी का ज्योति जला कर पूजा करें व फुल फल अर्पित करें
4 खरीदी हुई वस्तु चांदी सोने को पूजा स्थान मे चौकी पर रखें
5 अब लक्ष्मी का स्त्रोत का पाठ करें व लक्ष्मी के बीज मंत्र -श्रीं का जप 108 बार करें

धन तेरस : भूल कर भी न करे ये काम

1 केश ज्वेलरी प्रापर्टी के पेपर दीवान के अन्दर बने बाक्स में न रखें इससे जीवन में आर्थिक उतार चढाव
का सामना करना पडता है
2 घर के ईशान कोण में डस्टबिन न रखें
3 ईशान कोण उत्तर और पूर्व  दिशा के मिलने वाले कोने को कहते हैं इस दिशा में भारी सामन न रखें
4 ईशान कोण को लक्ष्मी का वास माना जाता है अत घर के किसी भी ईशान कोण में शू रेक, डस्ट बीन न रखें



Comments

Popular posts from this blog

दीपावली पूजन 2022

राशिफल: दिनांक 16.10.2022 रविवार

राशिफल: दिनांक 14.10.2022 शुक्रवार