क्या कहता है आपका दैनिक राशिफल दिनांक 28.09.2021 मंगलवार




- स्वामी श्रेयानन्द (सनातन साधक परिवार ) मो. 9752626564
....................................................................................................................................................................................

काल की गति, कर्मों का फल और अपने प्रारब्ध के अनुसार ही अपनी राशिफल को क्रियान्नवित मानें ...
आइए जानते हैं क्या कहती है काल की गति जानें दिनांक 28.09.2021 मंगलवार
का राशिफल .

श्राद्ध पक्ष:ः

इस संसार में दैहिकए दैविकए और भौतिक तीनों तापों से मुक्ति पाने के लिए श्राद्ध से बढ़कर और कोई अन्य उपाए नहीं है।
अतः मनुष्य को यत्न पूर्वक श्राद्ध करना चाहिए।


शास्त्रों में कहा गया है कि - यदि आप पूरे वर्ष पर्यन्त पूजा पाठ नहीं करते पर पितृ का श्राद्ध मनोयोग
पूर्वक करते हैं और यदि आपके पितृ आपसे प्रसन्न हो जाते हैं तो वह पुण्य का भागी बनता है पितृ उसके
समस्त मनोकामना पूरी करते हैं ।
अपने पितरों के प्रति श्रद्धा रखना भी श्राद्ध की श्रेणी में आता है अतः जेा श्रद्धा दे वह श्राद्ध कहलाता है।
ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्

मेष:     (चू , चे, चो, ला, ली, ले, लो, अ)
    मान सम्मान बढेगा। मित्र बनेंगे। व्यापार में मनोनुकूल लाभ होगा। विरोधी परास्त होंगें। जल्दबाजी न करें।
    विवेक से काम लें । कोई बडा लाभ दायक योजना हाथ लग सकती है। किसी जरूरत मंद को दान करे।
    शुभ अंक- 3, 7, 4 शुभ रंग- सफेद

........................................................................................     

वृषभ:     (ई, उ, ए, औ, वा, वी, वे, वो )
    मानसिक संतुलन न खोवें। क्रोध पर नियंत्रण रखें। कर्मचारीयों का सहयोग मिलेगा। धन का आवक होगा।
    लेन देन में सावधानी रखे। वाहन धीरे चलायें।
    शुभ अंक- 7, 2, 5 शुभ रंग- मेहरून


    

    
........................................................................................
        

मिथुन:    (क,की, कु, घ, ड, छ,के, को, ह )
    आत्म विश्वास की कमी से आये अवसर खो जाने का भय रहेगा। विवेक से कार्य करें। शुभ समाचार प्राप्त
    होंगे। दूर की यात्रा की योजना बन सकती है। जोखिम न लेे।ं    
    शुभ अंक- 4, 8, 2 शुभ रंग- हरा


    
........................................................................................

     
कर्क:    (हि,हे,हा, हा, डी, डे, डू , डो )
    कोई ऐसा कार्य न करें जिससे बदनामी का डर हो। व्यवसाय में सोझ समझ कर अनुबंध करें। जीवन साथी
    का साथ मिलेगा। नौकरी में चैन रहेगा। मित्रों का सहयोग मिलेगा।
    शुभ अंक- 4, 9, 3 शुभ रंग- सिंदूरी    

    
    
........................................................................................
      

सिंह:    (मा, मी, मे, मू, मो, टो, टी, टू , टे )
    अज्ञात भय से मन अशांत रहेगा। अध्यात्म में रुचि होगी। किसी जानकार व्यक्ति का मार्गदर्शन प्राप्त हो सकता है।
    व्यापारिक कार्य मनोनुकूल रहेंगे। लाभ के अवसर हाथ आएंगे।
    शुभ अंक- 2, 6, 8 शुभ रंग-सफेद

    
    
........................................................................................
    

कन्या:    (टो, पा,पी, पू , पे, पो, ष, ण, ठ )
    धन संबंधी चिंता बनी रहेगी। आज व्यावसायिक यात्रा न करें। बकाया वसूली के प्रयास सफल रहेंगे।
    लाभ के लिए अतिरिक्त प्रयास करने होगे। निवेश श्ुाभ रहेगा।
    शुभ अंक- 9, 7, 3 शुभ रंग- पीला

    

    
........................................................................................
    
    
तुला:     (रा, री, रू, रे, ता, ती, तू , ते )
    व्यापारिक कार्यप्रणाली में सुधार करेंगे । पारिवारिक सुख के साधन जुटेंगे। लाभ के अवसर ज्यादा आएंगे। व्यवसाय
    लाभदायक रहेगा। निवेश सोच समझ कर करें। नौकरी में अधिकारी प्रसन्न रहेंगे।
    विवेक से निर्णय लें।
    शुभ अंक- 2, 7, 3 शुभ रंग- नीला
    



    
........................................................................................         

वृश्चिक:    (तो, ना, नी, नू, या, यी, यू )           
    व्यर्थ विवाद को बढावा न दें। साझेदार से अनबन न करें । आय बनी रहेगी। व्यवसाय  ठीक चलेगा।
    लाभ के लिए प्रयास करें।        
    शुभ अंक- 2, 7, 3 शुभ रंग- नारंगी

    

    
 ........................................................................................

धनु:    (ये, यो, भा, भी, भू, धा, फ, ढ, भे )
    उलझन बढ सकती है। धन लाभ बना रहेगा। मित्रो के सहयोग से कोई कार्य पूरा होगा। यात्रा का विचार
    अभी त्याग दें। मांगलिक कार्यक्रम की रूपरेखा बन सकती है।    
    शुभ अंक- 6, 5, 8 शुभ रंग- पीला

    

    
........................................................................................
        
मकर:    (भो, जा, जी, जू ,खा, खू , गा, गी )
    अपने काम में ध्यान दें। परिवार मे ंकलह की स्थिति बन सकती है।     किसी की जिम्मेदारी अपने उपर न लें।
    व्यापार ठीक चलेगा। कर्मचारी वर्ग को राहत मिलेगी। स्वास्थ का ध्यान रखे।
    शुभ अंक- 6, 3, 9 शुभ रंग- पीला

    
........................................................................................
    
कंुभ:    (गु,गे, गो, सा, सी, सु, से, सो, दा )
    मन उदास रहेगा। किसी अनजान बात से उदासी रह सकती है। व्यापार मंदा रहेगा। मित्रों का अनादर न
    करें। भूमि व भवन संबंधी योजना को लेकर चितंत रहेगें। उन्नति के लिए प्रयास करें।
    शुभ अंक- 2, 5, 7 शुभ रंग- लाल

    

    
.......................................................................................
मीन:    (दी, दे, थ, झ, दे, दो, चा, चि )
    स्वास्थ की अनदेखी न करेंें। दौड धूप बनी रहेगी। निराशा हाथ लग सकती है। सोच समझ कर कार्य करें।
     विवाद से स्वाभिमान को चोट पहूंच सकती है। धैर्य रखेें समय अनुकूल होगा।
    शुभ अंक- 2, 7, 5 शुभ रंग- काला

    
    
श्रीहरि ......................
    ओम परम तत्वाय नारायणाय गुरूभ्यो नमः

Comments

Popular posts from this blog

दीपावली पूजन 2022

राशिफल: दिनांक 16.10.2022 रविवार

राशिफल: दिनांक 14.10.2022 शुक्रवार