क्या कहता है आपका दैनिक राशिफल दिनांक 27.09.2021 सोमवार




- स्वामी श्रेयानन्द (सनातन साधक परिवार ) मो. 9752626564
....................................................................................................................................................................................

काल की गति, कर्मों का फल और अपने प्रारब्ध के अनुसार ही अपनी राशिफल को क्रियान्नवित मानें ...
आइए जानते हैं क्या कहती है काल की गति जानें दिनांक 27.09.2021 सोमवार
का राशिफल .

Pitru Paksha 2021 Remember These Things During Shraddha - Pitru Paksha  2021: पितृ पक्ष में इन बातों का जरूर रखें ध्यान, फिर जरूर मिलेगा पितरों का  आशीर्वाद - Amar Ujala Hindi News Live 

श्राद्ध पक्ष:ः

इस संसार में दैहिकए दैविकए और भौतिक तीनों तापों से मुक्ति पाने के लिए श्राद्ध से बढ़कर और कोई अन्य उपाए नहीं है।
अतः मनुष्य को यत्न पूर्वक श्राद्ध करना चाहिए।


शास्त्रों में कहा गया है कि - यदि आप पूरे वर्ष पर्यन्त पूजा पाठ नहीं करते पर पितृ का श्राद्ध मनोयोग
पूर्वक करते हैं और यदि आपके पितृ आपसे प्रसन्न हो जाते हैं तो वह पुण्य का भागी बनता है पितृ उसके
समस्त मनोकामना पूरी करते हैं ।
अपने पितरों के प्रति श्रद्धा रखना भी श्राद्ध की श्रेणी में आता है अतः जेा श्रद्धा दे वह श्राद्ध कहलाता है।
ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्

मेष:     (चू , चे, चो, ला, ली, ले, लो, अ)
    कारोबार में नुकसान की संभावना है जल्द बाजी से बचे। परिवार में बुजुर्ग के स्वास्थ
    पर धन व्यय होगा। मित्रोे के सहयोग से बडा काम बनने का योग।
    शुभ अंक- 1, 6, 4 शुभ रंग- ऑरेंज

..............................................................................................................................


वृषभ:     (ई, उ, ए, औ, वा, वी, वे, वो )
    विवेक का परिचय दें , वाणी में संयंम रखेें, कोई अपना आप की बातों को बुरा
    मान सकता है। व्यवसाय में लाभ योग बने रहेंगे। माता का आशीर्वाद बना रहेगा।
    कारोबारी यात्रा संभव है
    शुभ अंक- 3, 5, 2 शुभ रंग- सफेद
    
.............................................................................................................................
    

मिथुन:    (क,की, कु, घ, ड, छ,के, को, ह )
    शुभ समाचार मिलने से मन प्रसन्न रहेगा। पुरानी संपति से लाभ होगा।
    वाहन धीरे चलायें । स्वास्थ कुछ नरम गरम रहेगा। थकावट बनी रहेगी।
    शुभ अंक- 1, 9, 5 शुभ रंग- हरा

 
..............................................................................................................................
    

कर्क:    (हि,हे,हा, हा, डी, डे, डू , डो )
    जीवन साथी के विचारों का सम्मान करें लाभ होगा। कोई खोई वस्तु मिल सकती
    है। शारीरिक कष्ट हो सकता है। धैर्य रखें। व्यवसाय में लाभ होगा।
    शुभ अंक- 3, 4, 6 शुभ रंग-पीला

..............................................................................................................................

         

सिंह:    (मा, मी, मे, मू, मो, टो, टी, टू , टे )
    नई योजना को अभी मूर्त रूप देने का समय नहीं है। परिवार मे ंखुशियां आने का योग
    बन रहा है। अपने पुर्वजों को स्मरण करें उनकी कृपा प्राप्त होगी।
    शुभ अंक- 6, 3, 9 शुभ रंग- लाल


Why Should One Perform Pitru Shraaddha? - Wordzz
.............................................................................................................................

       
कन्या:    (टो, पा,पी, पू , पे, पो, ष, ण, ठ )
    क्रोध पर संयंम रखें । मान सम्मान बना रहेगा। पुर्वर्जो को स्मरण कर जल
    चढायें पुण्य की प्राप्ति से काम में वृद्धि होगी। मन मा्िफक काम नहीं बनने
    से मन बेचैन रहेगा। धैर्य रखें।        
    शुभ अंक- 9, 4, 2 शुभ रंग- जा

..............................................................................................................................   
    
    
तुला:     (रा, री, रू, रे, ता, ती, तू , ते )
    जीवन नई दिशा को करवट लेगी। आने वाला समय आपको प्रसिद्ध की ओर ले
    जायेगा। योजना गुप्त रखें। मार्गदर्शक के विचारों को सम्मान दें लाभ होगा।   
    पितृ को प्रसन्न रखें लाभ होगा।
    शुभ अंक-3, 7, 4 शुभ रंग- मेहरून

       

..............................................................................................................................

वृश्चिक:    (तो, ना, नी, नू, या, यी, यू )          
    वैश्विक स्तर पर पहचान बन सकती है। विवेक से कार्य को अंजाम दे।
    मानसिक चिंता बनी रहेगी। कोई रूका कार्य पूरा होगा।   
    शुभ अंक- 6, 5, 1  शुभ रंग- हरा

    

..............................................................................................................................
       

धनु:    (ये, यो, भा, भी, भू, धा, फ, ढ, भे )
    व्यापार में लाभ होगा। वाहन धीरे चलायें। मन को शांत रखें कोई अनिष्ट की संभावना
    से मन बचैन रहेगा। परिवार के साथ समय व्यतीत होगा।
    शुभ अंक- 3, 6, 9 शुभ रंग- आसमानी




    
..............................................................................................................................

    

मकर:    (भो, जा, जी, जू ,खा, खू , गा, गी )
    गलत फहमी के शिकार हो सकते हैं जिसका बाद में पछतावा होगा। जोखिम के कार्यों से दूरी
    बनाये रखें । संतान के स्वास्थ को लेकर चिंता बनी रहेगी।    
    शुभ अंक- 2, 7, 8 शुभ रंग- सफेद




..............................................................................................................................
        
कंुभ:    (गु,गे, गो, सा, सी, सु, से, सो, दा )
    मन उदास रहेगा। चिंता बनी रहेगी। विरोधी को परास्त करने की उधेड
    बुनी रहेगी। व्यवसाय में लाभ की स्थिति बनी रहेगी। पिता के साथ अनबन
    हो सकता है । मित्रो से ममद की आस रहेगी।   
    शुभ अंक- 3, 4, 6 शुभ रंग- नीला


    

...............................................................................................................................     

मीन:    (दी, दे, थ, झ, दे, दो, चा, चि )
    मानसिक थकान से बचने का प्रयास करे। स्वास्थ्य पर व्यय की संभावना रहेगी।
    रचनात्मक कार्यो में सफलता के योग। दिन का दूसरा प्रहर लाभ दायी रहेगा
    कोई पुरानी समस्या सामने आने से मन बचैन हो जायेगा।   
    शुभ अंक- 6, 9, 3 शुभ रंग- जामुनी
    
श्रीहरि ......................
    ओम परम तत्वाय नारायणाय गुरूभ्यो नमः
 

Comments

Popular posts from this blog

दीपावली पूजन 2022

राशिफल: दिनांक 16.10.2022 रविवार

राशिफल: दिनांक 14.10.2022 शुक्रवार