क्या कहता है आपका दैनिक राशिफल दिनांक 31.08.2021 मंगलवार




- स्वामी श्रेयानन्द (सनातन साधक परिवार ) मो. 9752626564
....................................................................................................................................................................................

काल की गति, कर्मों का फल और अपने प्रारब्ध के अनुसार ही अपनी राशिफल को क्रियान्नवित मानें ...
आइए जानते हैं क्या कहती है काल की गति जानें दिनांक 31.08.2021 मंगलवार
का राशिफल .

ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्

मेष:     (चू , चे, चो, ला, ली, ले, लो, अ)
    जीवन साथी के साथ सामंज्य बना रहेगा। जल्द बाजी से धन की हानि हो सकती है।
    मन पर निंयत्रण रखें। परिवार में शांति बनी रहेगी। कोर्ट कचहरी के मामलों में सफलता
    की प्राप्ति होगी।
    शुभ अंक. 6, 2 , 7 शुभ रंग. नीला
    
.........................................................................................................................
वृषभ:      (ई, उ, ए, औ, वा, वी, वे, वो )
    पैतृक सम्पति को बेचने का विचार बन रहा है पर धैर्य रखें कुछ समय बाद अच्छा लाभ होगा।
    दूसरों के कामों में दखल न दें। व्यवसाय में लाभ बना रहेगा। वाहन धीरे चलायें दुर्घटना
    का योग बन रहा है। साझेदार से लाभ होगा मन प्रसन्न रहेगा।
    शुभ अंक. 1, 9, 5ए शुभ रंग. पीला

    
    
.........................................................................................................................

मिथुन:    (क,की, कु, घ, ड, छ,के, को, ह )
    मित्रों की बातों का सर्वविदित कर अपना ही अपमान कर बैठेंगे। विरोधी सक्रिय होगें दूरी
    बना कर सतर्क रहें। वाणी में नियंत्रण रखे। व्यर्थ वाद विवाद न करे। ज्ञानी व्यक्ति का
    मार्गदर्शन मिलेगा। पुराने रोग से मुक्ति के उपाय मिलेंगे।
    शुभ अंक-4, 7, 3 शुभ रंग- जामुनी

    

.........................................................................................................................    

कर्क:    (हि,हे,हा, हा, डी, डे, डू , डो )
    व्यर्थ लोगों से कहा सुनी होगी। दुखद समाचार मिलने से मन अप्रसन्न रहेगा। जोखिम के कार्यो
    से दूरी बना कर रखें। व्यवसाय से संतुष्टि मिलेगी। मन में उठे नये विचारों को क्रियान्वित करें
    लाभ होगा।
    शुभ अंक. 2, 5 6ए शुभ रंग. नीला

    
    
.........................................................................................................................

सिंह:    (मा, मी, मे, मू, मो, टो, टी, टू , टे )
    लाभ के अवसर हाथ से निकल जाने का दुख रहेगा। नौकरों का सहयोग कार्य स्थल पर बना
    रहेगा। पॉजिविटी सोच बनाये रखे। आर्थिक लाभ के लिए यात्रा करना पड सकता है
    धैर्य रखें लाभ होगा। परिवार मे माता के स्वास्थ्य की चिंता बनी रहेगी।    
    शुभ अंक. 1, 6, 4ए शुभ रंग. हरा

    
.........................................................................................................................

कन्या:    (टो, पा,पी, पू , पे, पो, ष, ण, ठ )
    आय के स्त्रोत बढेंगे। मान सम्मान मे वृद्धि होगी। कार्य स्थल पर सुधार की जरूरत है
    अधीनस्थों पर ज्यादा विश्वास न करे। निवेश के लिए समय उत्तम है। जोखिम न उठायें
    स्वास्थ्य की अनदेखी भारी पड सकती है।
    शुभ अंक. 6, 3, 9ए शुभ रंग. लाल

    


.........................................................................................................................

तुला:     (रा, री, रू, रे, ता, ती, तू , ते )
    विवाद का बढावा न दें। मित्रों का सहयोग बना रहेगा। नाराज मित्र दोस्ती को आगे बढेंगे।
    छोटी सी गलती से समस्या बढ सकती है। आय बनी रहेगी विरोधी परास्त होंगे। मन प्रसन्न
    रहेगा।
    शुभ अंक. 2, 7, 3ए शुभ रंग. हरा

    
.........................................................................................................................

वृश्चिक:    (तो, ना, नी, नू, या, यी, यू )           
    मन मे उठ रहे अनजान भय को बढावा न दें। किसी भी प्रकार की अनिष्ठ नहीं होगी।
    लेेन देन में सावधानी रखें। बिना मांगे किसी को सलाह न दें। सिर दर्द की परेशानी हो सकती
    है । धर्नाजन होगा।
    शुभ अंक. 6, 4, 1ए शुभ रंग. सफेद

    
.........................................................................................................................

धनु:    (ये, यो, भा, भी, भू, धा, फ, ढ, भे )
    अप्रत्याशित खर्च से मन परेशान रहेगा। व्यवसाय मे लाभ के अवसर कम होगा।
    साझेदार से मतभेद हो सकते है। आय बनी रहेगी। शारीरिक थकान रह सकती है
    मातृपक्ष से सहायता मिल सकती है।
    शुभ अंक. 7, 4, 6ए शुभ रंग. भूरा


    

मकर:    (भो, जा, जी, जू ,खा, खू , गा, गी )
    लालच में आकर कोई गलत निर्णय कर बैंठेंगे जिसका अफसोस रहेगा। छोटी यात्रा
    का योग बन रहा है। भाग्य का साथ बना रहेगा। मित्रों के साथ समय व्यतीत
    हेागा।
    शुभ अंक. 2, 8, 5ए शुभ रंग. हरा

    

.........................................................................................................................

कुंभ:    (गु,गे, गो, सा, सी, सु, से, सो, दा )
    अतिआत्म विश्वास से दोखा हो सकता है। मन में प्रसन्नता बनी रहेगी। बुजुर्गो से
    किसी बात पर वाद विवाद हो सकता हैं। धैर्य रखें। मित्र से दिल की बात कह
    कर समस्याओं का समाधन निकालें सफलता मिलेगी।
    शुभ अंक. 1, 7, 3 शुभ रंग. आसमानी

    

.........................................................................................................................

मीन: 
   (दी, दे, थ, झ, दे, दो, चा, चि )
    पिछले अनुभवो का लाभ लेकर निर्णय लेवे । मित्रो में सम्मान बना रहेगा। कर्ज से छुटकारा
    मिलने से मन प्रसन्न रहेगा। कोई बडा काम बनने वाला है। सफल व्यक्ति का मार्ग दर्शन     
    लेकर कार्य करें सफलता मिलेगी।    
    शुभ अंक. 3, 9, 6ए शुभ रंग. गुलाबी

    
श्रीहरि ......................
    ओम परम तत्वाय नारायणाय गुरूभ्यो नमः

Comments

Popular posts from this blog

दीपावली पूजन 2022

राशिफल: दिनांक 16.10.2022 रविवार

राशिफल: दिनांक 14.10.2022 शुक्रवार