क्या कहता है आपका दैनिक राशिफल दिनांक 27.08.2021 शुक्रवार




- स्वामी श्रेयानन्द (सनातन साधक परिवार ) मो. 9752626564
....................................................................................................................................................................................

काल की गति, कर्मों का फल और अपने प्रारब्ध के अनुसार ही अपनी राशिफल को क्रियान्नवित मानें ...
आइए जानते हैं क्या कहती है काल की गति जानें दिनांक 27.08.2021 शुक्रवार
का राशिफल .

ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्

मेष:     (चू , चे, चो, ला, ली, ले, लो, अ)
    पारिवारिक विवाद को बढ़ावा न दें। आपकी बात किसी को चुभ सकती है वाणी में
    संयम रखें। उत्साहवर्धक सूचना प्राप्त होने से मन प्रसन्न रहेगा। आत्मसम्मान बनेगा।
    पुराने साथियों के स्वास्थ्य की चिंता दूर होगी । नए मित्र का सम्मान करें।कोई बड़ा कार्य
    करने की इच्छा जागृत होगी। हानि संभव है।
    शुभ अंक- 8 शुभ रंग- हरा
    

Dancing Yogini - Eastern Serenity..............................................................................................................................



वृषभ:     (ई, उ, ए, औ, वा, वी, वे, वो )
    सुखद समाचार समाचार प्राप्त होंगे। जीवनसाथी से सहयोग मिलेगा। कर्ज दिया रकम
    रकम प्राप्त हो सकती हैए प्रयास करें। सामाजिक कार्य करने से आपकी प्रशंसा होगी
    परिवार के साथ समय सुखमय व्यतीत होगा। प्रसन्नता बनी रहेगी।
    शुभ अंक- 8 शुभ रंग- सफेद


    
..............................................................................................................................

    

मिथुन:    (क,की, कु, घ, ड, छ,के, को, ह )
    जीवन में उन्नति के मार्ग प्राप्त होंगे। कोई बड़ा कार्य होने से प्रसन्नता रहेगी।
    दूसरों के काम में बेजह दखल न दें। मित्रों का समाचार मिलने से मन प्रसन्न रहेगा।
    स्वास्थ्य का ध्यान रखें। जल्दबाजी न करें।
    शुभ अंक- 3 शुभ रंग- नीला

    
 
Buddhist Statues : Vajravarahi Yogini- Tibetan Handmade Statue Last From  The Mold , Full Fire Gold Plated , Painted Face , USD: $400, Size :18 cm,  Material :Copper  
..............................................................................................................................
    

कर्क:
    (हि,हे,हा, हा, डी, डे, डू , डो )
    अपने को भला बुरा न करें। हल्के शब्दों के प्रयोग से बचें। लाभ के अवसर हाथ आएंगे।
    मनोरंजन के लिए नये साधन प्राप्त होंगे।  धर्म.कर्म में रुचि रहेगी। परिवार मंे प्रसन्नता
    रहेगी। परिवार के साथ रहने का अवसर प्राप्त होगा। लाभ होगा।
    शुभ अंक- 9 शुभ रंग- हरा


    
..............................................................................................................................

        

सिंह:    (मा, मी, मे, मू, मो, टो, टी, टू , टे )
    विवाद को बढ़ावा न दें इससे बनते काम बिगड़ सकते हैं। मानिसिक तनाव रहेगा।
    व्यापार में लाभ की स्थिति बनेगी। बेवजह यात्रा को टालें। किसी भी व्यक्ति के उकसाने
    में न आएं। मित्रों कों नजर अंदाज न करें। आलस बना रहेगा।
    शुभ अंक- 9 शुभ रंग- जामुनी


..............................................................................................................................

        
कन्या:    (टो, पा,पी, पू , पे, पो, ष, ण, ठ )
    प्रभावशाली व्यक्ति का मार्गदर्शन से समस्या का समाधान होगा। बुद्धि का प्रयोग
    सही कामों में करें । पारिवारिक सहयोग प्राप्त होगा। लाभ के अवसर हाथ
    आएंगे। पिता पक्ष का सहयोग व साथ मिलेगा। भाइयों से मतभेद दूर होंगे।
    व्यापार ठीक चलेगा। समय अनुकूल है।
    शुभ अंक-6 शुभ रंग- गुलाबी    


تويتر \ Reclaim Temples على تويتر: "2. Chausath Yogini temple, Hirapur,  Odisha A temple constructed to enable the attainment of powers through  Tantra Sadhana. As the rest of Kalinga, sacrifices were part

..............................................................................................................................    
    
    
तुला:     (रा, री, रू, रे, ता, ती, तू , ते )
    अनजान लोगों के साथ लेन.देन में जल्दबाजी न करें। समय अनुकूल  है।
    मन पसंद वस्तु समय पर मिलने से मन मंें प्रसन्नता रहेगी। योजना फलीभूत करने के लिए
    प्रयास करना होगा। कार्यस्थल पर परिवर्तन हो सकता है।
    शुभ अंक- 6 शुभ रंग- लाल


    
..............................................................................................................................


वृश्चिक:  
 (तो, ना, नी, नू, या, यी, यू )           
    दौड़धूप की अधिकता होगी। विवाद  हो सकता है, धैर्य रखें। कीमती वस्तुएं संभालकर रखें।
    किसी का उपहास न उडावें । काम में मन नहीं लगेगा। बाहर जाने की योजना निरस्त करें
    परिवार के साथ समय व्यतीत होगा। व्यापार ठीक चलेगा।
    शुभ अंक- 7 शुभ रंग- पिंक



..............................................................................................................................
        

धनु: 
   (ये, यो, भा, भी, भू, धा, फ, ढ, भे )
    जल्दबाजी व लापरवाही से नुकसान हो सकता है। स्वास्थ्य की अनदेखी न करें।
    हल्की हंसी.मजाक न करें। विवाद हो सकता है। परिवार का साथ मिलेगा।
    नये कार्य को पूरे प्रयत्न के साथ करें भविष्य में लाभ हेागा।
    मित्रों तथा रिश्तेदारों का सहयोग मिलेगा। प्रसन्नता रहेगी।
    शुभ अंक- 2 शुभ रंग- काला
    

..............................................................................................................................

     

मकर:
    (भो, जा, जी, जू ,खा, खू , गा, गी )
    अनिष््ठ की आशका से अनजान भय बना रहगा । अपनों के स्वास्‍थ्य का ध्ृयान रखें।
    विवेक से कार्य करें। स्थायी संपत्ति लाभ होगा। रोजगार प्राप्ति के प्रयास सफल रहेंगे।
     समय की अनुकूलता का लाभ लें। परिवार के बुजुर्गो का ध्यान रखें
    शुभ अंक- 8 शुभ रंग- गुलाबी

   

The Reclamation of the Yogini – body divine yoga 

..............................................................................................................................
         
कंुभ:    (गु,गे, गो, सा, सी, सु, से, सो, दा )
    खान.पान का ध्यान रखें। घर.परिवार की चिंता बनी रहेगी।
    थकान व कमजोरी रहने से मन चिडचिडा बना रहेगा। उन्नति के मार्ग प्रशस्त होंगे।
    मान.सम्मान में बढोतरी होगी। अनजान की सहायता करने का मौका मिलेगा।
    समय अच्छा व्यतीत होगा। किसी अपने के स्वास्थ्य की चिंता दूर होगी।
    शुभ अंक- 3 शुभ रंग- पीला
 

..............................................................................................................................      

मीन:    (दी, दे, थ, झ, दे, दो, चा, चि )
    समय का मिजाज आपके अनुकूल है । नया रचनात्मक कार्यों को करते रहें सफल होगें।
    ससुराल पक्ष से विवाद न होने दें। किसी के बात को नजर अंदाज करें।
    समय की अनुकूलता बनी रहेगी। संतान के साथ सुखमय समय व्यतीत होगा।
    दोस्तों से संबंध बनाये रखें संबधों में मधुरता बनी रहेगी। मन प्रसन्न रहेगा।
    शुभ अंक- 9 शुभ रंग- आसमानी

    
श्रीहरि ......................
    ओम परम तत्वाय नारायणाय गुरूभ्यो नमः

Comments

Popular posts from this blog

दीपावली पूजन 2022

राशिफल: दिनांक 16.10.2022 रविवार

राशिफल: दिनांक 14.10.2022 शुक्रवार