क्या कहता है आपका दैनिक राशिफल दिनांक 29.07.2021 गुरूवार



सावन का पवि़त्र माह - समस्त मनोकानाओं की पूर्ति का माह .... सनातन धर्म साक्षी है उस महादानी
का जिसने अपने भक्तों की जायज और नाजायज सभी मनोकामनाओं की पूर्ति उसके भक्ति से साधना
से प्रसन्न होकर किया... किसी को निराश नही किया... आईये इस पवित्र माह में अपने आराध्य से वह
सब कुछ प्राप्त करें जो आपकी इच्छा है .....
- स्वामी श्रेयानन्द (सनातन साधक परिवार ) मो. 9752626564
....................................................................................................................................................................................

काल की गति, कर्मों का फल और अपने प्रारब्ध के अनुसार ही अपनी राशिफल को क्रियान्नवित मानें ...
आइए जानते हैं क्या कहती है काल की गति जानें दिनांक 29.07.2021 गुरूवार
का राशिफल .

ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्

Mahashivratri 2020 Temples Where Nag-Nagin Worship Lord Shiva : Temples  Where Nag-Nagin Worship Lord Shiva On Shivaratri, What Is The Secret | यहां  शिवरात्रि पर नाग-नागिन करते हैं भगवान शिव की पूजा, 

मेष:     (चू , चे, चो, ला, ली, ले, लो, अ)
    यात्रा सफल रहेगी। नेत्र पीड़ा हो सकती है। लेन.देन में सावधानी रखें।
    बगैर मांगे किसी को सलाह न दें। बकाया वसूली के प्रयास सफल रहेंगे। व्यावसायिक
    यात्रा मनोनुकूल रहेगी। धनार्जन होगा। जोखिम उठाने का साहस कर पाएंगे।
    रोग मुक्ति के लिए महामृत्युंजय का पाठ करें।
    शुभ अंक- 8,6, 4 शुभ रंग- हरा
    
...........................................................................................................................
वृषभ:
    (ई, उ, ए, औ, वा, वी, वे, वो )
    आत्मशांति रहेगी। कोर्ट व कचहरी के कार्य अनुकूल रहेंगे। लाभ के अवसर
    हाथ आएंगे। प्रसन्नता का वातावरण रहेगा। मातहतों का सहयोग मिलेगा। किसी
    सामाजिक कार्यक्रम में भाग लेने का अवसर प्राप्त हो सकता है। दूसरे के काम में
    दखल न दें।

    शुभ अंक- 2, 5, 3 शुभ रंग- पीला


    
...........................................................................................................................

मिथुन:    (क,की, कु, घ, ड, छ,के, को, ह )
    मित्रों के साथ समय अच्‍छा व्यतीत होगा। परिवार के साथ आनंद
    मिलेगा। बौद्धिक कार्य सफल रहेंगे। किसी प्रबुद्ध व्यक्ति का मार्गदर्शन प्राप्त होगा।
    नौकरी में अनुकूलता रहेगी। वाणी पर नियंत्रण रखें। शत्रु सक्रिय रहेंगे। जीवनसाथी के
    स्वास्थ्य की चिंता रहेगी।

    शुभ अंक- 3, 4, 2 शुभ रंग- आॅरेेंज

   

Know The Facts About Sangmeshwar Mahadev Temple - यहां जमीन से निकला शिवलिंग,  खुद नाग-नागिन करते हैं पूजा | Patrika News...........................................................................................................................

कर्क:    (हि,हे,हा, हा, डी, डे, डू , डो )
    कार्य में रुकावट होगी। आय में कमी तथा नौकरी में कार्यभार रहेगा।
    बेवजह लोगों से कहासुनी हो सकती है। दुरूखद समाचार मिलने से नकारात्मकता बढ़ेगी।
    व्यवसाय से संतुष्टि नहीं रहेगी। पार्टनरों से मतभेद हो सकते हैं। जोखिम व जमानत के
    कार्य टालें। जल्दबाज न करें।समय का उपयोग करें। मंदिर में जाकर देव दर्शन करें
    शुभ अंक- 6, 4, 3 शुभ रंग-काला

   

naag devta | Lord shiva hd images, Shiva linga, Lord shiva family   
...........................................................................................................................

सिंह:    (मा, मी, मे, मू, मो, टो, टी, टू , टे )
    मित्र व संबंधी सहायता करेंगे। आय बनी रहेगी। जोखिम न लें। क्रोध व
    उत्तेजना पर नियंत्रण रखें। विवाद को बढ़ावा न दें। पुराना रोग बाधा का कारण रहेगा।
    स्वास्थ्य पर खर्च होगा। वाहन व मशीनरी के प्रयोग में लापरवाही न करें। छोटी सी
    गलती से समस्या बढ़ सकती है। छाटे बच्चों को मीठा का दान करें।
    शुभ अंक- 9, 5, 3 शुभ रंग- नीला    

    
    
...........................................................................................................................
कन्या:    (टो, पा,पी, पू , पे, पो, ष, ण, ठ )
    अप्रत्याशित खर्च सामने आएंगे। व्यवस्था नहीं होने से परेशानी रहेगी।
    व्यवसाय में कमी होगी। नौकर से नोकझोंक हो सकती है। पार्टनरों से मतभेद हो सकते
    हैं। थकान महसूस होगी। अपेक्षित कार्यों में विघ्न आएंगे। चिंता तथा तनाव रहेंगे।
    प्रेम में प्रगाढता बनेगी। भिखारी को अन्न का दान करें चिंता दूर होगी।
    शुभ अंक- 2, 9, 4 शुभ रंग- काला

    

...........................................................................................................................
    
तुला:     (रा, री, रू, रे, ता, ती, तू , ते )
    कार्यप्रणाली में सुधार होगा। सामजिक कार्य करने की इच्छा जागृत होगी।
    प्रतिष्ठा वृद्धि होगी। सुख के साधन जुटेंगे। नौकरी में वर्चस्व स्थापित होगा। आय
    के स्रोत बढ़ सकते हैं। व्यवसाय लाभप्रद रहेगा। निवेश शुभ रहेगा। घर.बाहर
    सहयोग व प्रसन्नता में वृद्धि होगी।
    शुभ अंक-3, 6, 1 शुभ रंग- सफेद

    
...........................................................................................................................

वृश्चिक:  
 (तो, ना, नी, नू, या, यी, यू )           
    प्रिय से अनबन। आत्मविश्वास में वृद्धि होगी। नौकरी में सहकर्मी साथ देंगे।
    व्यवसाय में जल्दबाजी से काम न करें। चोट व दुर्घटना से बचें। लाभ के अवसर
    हाथ आएंगे। घर.बाहर स्थिति मनोनुकूल रहेगी। प्रसन्नता का वातावरण रहेगा।
    वस्तुएं संभालकर रखें। घर में अतिथि आगमन का योग।    
    शुभ अंक- 1, 8, 4 शुभ रंग- नीला


    
...........................................................................................................................

धनु:    (ये, यो, भा, भी, भू, धा, फ, ढ, भे )
    किसी बड़े कार्य की समस्याएं दूर होंगी। मित्रों का सहयोग कर पाएंगे।
    कर्ज में कमी होगी। संतुष्टि रहेगी। सामाजिक प्रतिष्ठा बढ़ेगी। व्यापार मनोनुकूल चलेगा।
    अपना प्रभाव बढ़ा पाएंगे। नौकरी में अनुकूलता रहेगी। निवेश शुभ रहेगा।
    जोखिम व जमानत के कार्य न करें।पीपल के पेड में जल चढायें।
    शुभ अंक- 7, 3, 8 शुभ रंग- हरा

   

Buy Jaisakshi Light Weight Copper Shivling Naag (Small, 25 g , 5 x 5 x 10  cm, Hood Width 3 cms) Online at Low Prices in India - Amazon.in...........................................................................................................................
         
मकर:    (भो, जा, जी, जू ,खा, खू , गा, गी )
    प्रतिद्वंद्विता रहेगी। पार्टनरों का सहयोग समय पर मिलने से प्रसन्नता
    रहेगी। नौकरी में मातहतों का सहयोग मिलेगा। व्यवसाय ठीक.ठीक चलेगा।
    आय में वृद्धि होगी। दूसरों के काम में दखलंदाजी न करें। प्रेम प्रसंग में प्रगाढता बनेगी।
    
    शुभ अंक- 2, 6, 8 शुभ रंग- हरा

    
...........................................................................................................................    
कंुभ:    (गु,गे, गो, सा, सी, सु, से, सो, दा )
    व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी। अप्रत्याशित लाभ के योग हैं। भाग्य का
    साथ मिलेगा। व्यवसाय ठीक चलेगा। नौकरी में अधिकार बढ़ सकते हैं।
    निवेश शुभ रहेगा। आलास न करें। क्रोध पर नियंत्रण रखें। साथी का साथ मिलेगा
    बहते जल में मछलियों के दाना डालें
    शुभ अंक- 5, 3, 7 शुभ रंग- लाल

    
...........................................................................................................................
मीन:    (दी, दे, थ, झ, दे, दो, चा, चि )
    अपनो से मुलाकात होगी। जल्दबाजी में धनहानि हो सकती है।
    व्यवसाय में वृद्धि होगी। नौकरी में सुकून रहेगा। निवेश लाभप्रद रहेगा।
    कार्य बनेंगे। घर.बाहर सुख.शांति बने रहेंगे। मन की चंचलता पर नियंत्रण रखें।
    कानूनी अड़चन दूर होकर स्थिति अनुकूल रहेगी।

    शुभ अंक- 3, 5, 8 शुभ रंग- पीला

    
श्रीहरि ......................
    ओम परम तत्वाय नारायणाय गुरूभ्यो नमः

Comments

Popular posts from this blog

दीपावली पूजन 2022

राशिफल: दिनांक 16.10.2022 रविवार

राशिफल: दिनांक 14.10.2022 शुक्रवार