क्या कहता है आपका दैनिक राशिफल दिनांक 27.07.2021 मंगलवार



सावन का पवि़त्र माह - समस्त मनोकानाओं की पूर्ति का माह .... सनातन धर्म साक्षी है उस महादानी
का जिसने अपने भक्तों की जायज और नाजायज सभी मनोकामनाओं की पूर्ति उसके भक्ति से साधना
से प्रसन्न होकर किया... किसी को निराश नही किया... आईये इस पवित्र माह में अपने आराध्य से वह
सब कुछ प्राप्त करें जो आपकी इच्छा है .....
 

- स्वामी श्रेयानन्द (सनातन साधक परिवार ) मो. 9752626564

## DAINIK RASHIFAL

## SWAMI SHREYANAND MAHARAJ
....................................................................................................................................................................................

काल की गति, कर्मों का फल और अपने प्रारब्ध के अनुसार ही अपनी राशिफल को क्रियान्नवित मानें ...
आइए जानते हैं क्या कहती है काल की गति जानें दिनांक 27.07.2021 मंगलवार
का राशिफल .

ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्


Mantra Tantra Yantra Vigyan: अघोर शिव साधना Aghor Shiv Sadhana 

मेष:     (चू , चे, चो, ला, ली, ले, लो, अ)
    जीवन साथी के विचारों का सम्मान करें। यात्रा का योग बन रहा है।
    परिवार में कोई सुखद समाचार मिलेगा। नव दम्पति के यहां नया मेहमान आने का योग
    बनेगा। स्वास्थ का ध्यान रखें।
    शुभ अंक- 1, 5, 7 शुभ रंग- आसमानी
..............................................................................................................................



वृषभ:     (ई, उ, ए, औ, वा, वी, वे, वो )
    दिखावा के चक्कर में खर्च की अधिकता बनेगी। मातृपक्ष के सहयोग से रूके काम
    समय पर पूरे होंगे। अध्यात्म में रूचि बढेगी। कोई चिंता मन में बनी रहेगी।
    भाग्य का साथ बना रहेगा। धैर्य रखें।    
    शुभ अंक- 6, 2, 5 शुभ रंग- सफेद
    

..............................................................................................................................

    

मिथुन:    (क,की, कु, घ, ड, छ,के, को, ह )
    जल्दबाजी में कोई निर्णय न लें अनावश्यक नुकसान का सामना करना पड
    सकता है। परिवार के साथ आनन्द के साथ समय व्यतीत होगा।
    संतान की अध्ययन की चिंता रह सकती है। बुजुर्ग के स्वास्थ का ध्यान रखें
    शुभ अंक- 5, 9, 2 शुभ रंग- हरा

    
..............................................................................................................................
    

कर्क:    (हि,हे,हा, हा, डी, डे, डू , डो )
    मान सम्मान बना रहेगा। किसी को सलाह देने से बचें आलोचना का शिकार
    हो सकते है। यात्रा की थकाना बनी रहेगी। बुजुर्गों की सलाह से पुरानी
    समस्या का समाधान होगा। धन लाभ का योग।
    शुभ अंक- 1, 7, 3 शुभ रंग- नीला

..............................................................................................................................

     
Blessings Of Lord Shiva: These Mantras Make You Rich - भगवान शिव के ये  मंत्र धन,वैभव के साथ ही आपको देते हैं मनचाहा जीवन साथी! | Patrika News  

सिंह:    (मा, मी, मे, मू, मो, टो, टी, टू , टे )
    अतिआत्मविश्वास से खुद का नुकसान कर बैठेंगे। विवेक से कार्य करें।
    वाहन धीरे चलायें दुर्घटना का योग बनेगा। माता के स्वास्थ्य की चिंता
    बनी रहेगी। मित्रों के सहयोग से व्यापार में धन लाभ होगा।
    शुभ अंक- 3, 6, 2 शुभ रंग- पीला

     

..............................................................................................................................

        
कन्या:    (टो, पा,पी, पू , पे, पो, ष, ण, ठ )
    वाणी पर नियंत्रण रखें। दूसरों के मान सम्मान का ख्याल रखें। कार्य स्थल पर
    अधीनस्थों का सहयोग बना रहेगा। आपके पिछले उपकार का फल आपको
    मिलेगा बडे कार्य की सफलता का योग। मन प्रसन्न रहेगा।
    शुभ अंक- 3, 6, 9 शुभ रंग- मेहरून



..............................................................................................................................    
    
    
तुला:     (रा, री, रू, रे, ता, ती, तू , ते )
    स्वास्थ की अनदेखी न करें। मित्रों का सहयोग करेंगे। आपका पिछला रूका हुआ
    धन मिलने का योग है प्रयास करें सफलता मिलेगी। निवेश भविष्य के लिए लाभ
    दायक रहेगा। समय पर कार्य पूरा करें। व्यवसाय में प्रतिस्पर्धा बनी रहेगी।
    शुभ अंक- 6, 4, 2 शुभ रंग- सफेद

        
..............................................................................................................................

वृश्चिक:    (तो, ना, नी, नू, या, यी, यू )           
    व्यवसाय मे धन लाभ बना रहेगा। व्यापारिक विस्तार पर ध्यान देवे सफलता
    मिलेगी। विरोधियों से दूरी बना कर रहें । परिवार में विवाद हो सकता है
    वाणी में संयंम रखें।    
    शुभ अंक- 7, 2, 5 शुभ रंग- लाल


    

..............................................................................................................................
        

धनु:    (ये, यो, भा, भी, भू, धा, फ, ढ, भे )
    साझेदार के साथ वेचारिक मतभेद न बनने दें भविष्य के लिए नुकसान देह होगा।
    व्यवसाय में आर्थिक होने से मन अशांत रह रहेगा। धैर्य रखें भविष्य में नया
    बडा काम मिलने का योग बनेगा। भाईयो का सहयोग बना रहेगा।    
    शुभ अंक- 2, 8, 9 शुभ रंग- पीला

महादेव के साक्षात् दर्शन के लिए करें यह साधना, जीवन का हर सुख मिलेगा और अंत  में मोक्ष|Rudra Mantra Of Shiva
    
..............................................................................................................................

     

मकर:    (भो, जा, जी, जू ,खा, खू , गा, गी )
    अध्यात्म में मन लगेगा। जरूरी कार्य को समय पर पूरा करें। जीवन साथी के
    सहयोग से कोई कार्य पूरा हेागा। संतान की अध्ययन की चिंता बनी रहेगी।
    स्वास्थ्य अनुकूल बना रहेगा। मन प्रसन्न रहेगा।
    शुभ अंक- 1, 8, 4  शुभ रंग- जामुनी
    

..............................................................................................................................
         
कुंभ:    (गु,गे, गो, सा, सी, सु, से, सो, दा )
    परिवार में अतिथि आगमन का संदेश प्राप्ति हेागा। मन में कोई बात अनुसुलझी
    रह सकती है। अतिआवश्यक होने पर ही यात्रा में जायें। मित्रों का सहयोग मिलेगा।
    कुछ नया करने का विचार बनेगा। कार्यस्थल पर अधीनस्थों का सम्मान करें।
    लाभ होगा।
    शुभ अंक- 4, 8, 9 शुभ रंग- पीला

    
...............................................................................................................................      

मीन:    (दी, दे, थ, झ, दे, दो, चा, चि )
    आलस का त्याग करें। लंबे समय से नया भवन आदि में निवेश की योजना सफल
    होगी। सोझसमझ कर निवेश करें। आकस्मिक खर्च सामने आ सकता है।
    परिवार में किसी के स्वास्थ को लेकर दौड धूप बनी रहेगी।
    शुभ अंक- 7, 3, 5  शुभ रंग- आसमानी

Comments

Popular posts from this blog

दीपावली पूजन 2022

राशिफल: दिनांक 16.10.2022 रविवार

राशिफल: दिनांक 14.10.2022 शुक्रवार