दैनिक राशिफल दिनांक 29.05.2021 शनिवार




काल की गति, कर्मों का फल और अपने प्रारब्ध के अनुसार ही अपनी राशिफल को क्रियान्नवित मानें ...

परम पूज्य सदगुरूदेव निखलेश्वरानंद महाराज (डाॅ. नारायण दत्त श्रीमाली जी) के सानिध्य में 8 वर्ष रहने का
मुझे असीम सौभाग्य प्राप्त हुआ उनसें प्राप्त ज्योतिष, मंत्र-तं़त्र, ध्यान, धारणा, समाधी के ज्ञान को जनमानस में
पहुचाना ही जीवन का उद्देश्य है।

- स्वामी श्रेयानन्द (सनातन साधक परिवार )

पूज्य गुरूदेव की आज्ञा से उनके आशीर्वाद से मेरे जीवन का अनुभव रहा है कि परेशानी आती है जिसका
निराकरण जब यथासंभव प्रयासो के बाद भी नही हो पाता तो अध्यात्म शक्ति से इसका निवारण हमेशा
से होता आया है, और मुझे बात का मुझे गर्व है कि मैनें अपनी स्वयं एवं अन्य कई लोगांें की समस्याओं
का निवारण मंत्रों और साधनाओं के माध्यम से किया है ।

यदि आप किसी समस्या से लंबे समय से परेशान हैंए तो अनुष्ठान यज्ञ के माध्यम से भी अपनी
समस्याओं का समाधान करें निश्चित ही समाधान प्राप्त होता है ।

मार्गदर्शन लेने के लिए आप निःसंकोच इस नंबर पर 09752626564 पर व्हाटशप या फोन करें
और बताए गए उपायों को करके अपनी जिंदगी में खुशियां लाएं ।

आइए जानते हैं क्या कहती है काल की गति  जानें दिनांक 29.05.2021 शनिवार
 का राशिफल .

........................................................................................
मेष:     (चू , चे, चो, ला, ली, ले, लो, अ)
    कर्म के अनुसार आपको फल की प्राप्ति होगी। कार्यसिद्धि की सफलता से मन प्रसन्न रहेगा।
    मान प्रतिष्ठा में बढोतरी होगी धनार्जन होगा। आज ग्रह स्थिति अनुकूल है लाभ होने की संभावना है।
    व्यापारिक कार्यों में विस्तार करने की रूपरेखा बनेगी।
    शुभ अंक- 3, 5, 6 शुभ रंग- सफेद
........................................................................................

वृषभ:     (ई, उ, ए, औ, वा, वी, वे, वो )
    जल्दबाजी से अपना नुकसान कर बैठेंगे। अनजान पर विश्वास न करें। परिवार का सहयोग मिलेगा।
    भाईयों से पैतृक सम्पत्ति को लेकर विवाद हो सकता हैं। उलझनों से मुक्ति मिलेगी धैर्य रखें।
    शुभ अंक- 6, 3, 8 शुभ रंग- जामुनी
........................................................................................

मिथुन:    (क,की, कु, घ, ड, छ,के, को, ह )
    छोटी यात्रा का योग है। कारोबार में निवेश सोच समझ कर करें। कोई बड़ा कार्य होने से परिवार में प्रसन्नता रहेगी।
    खोई हुई वस्तु मिलने का योग है।स्वास्थ्य का ध्यान रखें। मित्रों के साथ किसी योजना पर विचार होगा।
    जो भविष्य में लाभकारी होगा।
    शुभ अंक-2, 9, 3 शुभ रंग- हरा
........................................................................................
        
कर्क:    (हि,हे,हा, हा, डी, डे, डू , डो )
     वाणी पर संयंम रखें। धन की कमी महसूस होगी। उधार लेना पड सकता है। मित्रों के सहयोग से कोई
    काम पूरा होगा। जोखिम के कार्याें की अनदेखी करें। विवार को टालें प्रगति में रूकावट आ सकती है।
    शुभ अंक- 2, 8, 5 शुभ रंग- सफेद       
........................................................................................

सिंह:    (मा, मी, मे, मू, मो, टो, टी, टू , टे )
    साझेदार के साथ किसी अनुबंध को करने से पहले सोच समझ कर करें धोखा हो सकता है। जीवन साथी
    के स्वास्थ्य की समस्या चिंता का विषय रहेगी। लाभ के अवसर मिलंेगे धैर्य रखे।व्यापार अच्छा चलेगा।
    शुभ अंक- 1, 4, 9 शुभ रंग- मेहरून
........................................................................................

कन्या:    (टो, पा,पी, पू , पे, पो, ष, ण, ठ )
    समाज में आपकी पूछ परख होगी। लम्बे समय से रूके कार्य बनेगे। वाक चातुर्य से अपने अधीनस्थों से काम
    करवा लेंगें। स्वास्थ की अनदेखी न करें। आने वाले समय अनुकूल है।
    शुभ अंक-5, 2, 7 शुभ रंग- लाल        
........................................................................................
    
तुला:     (रा, री, रू, रे, ता, ती, तू , ते )
     व्यवसाय ठीक चलेगा। अध्यात्मिक के क्षेत्र मे आपका परचम लहराने वाला है। गुप्त शत्रु स्वयं अपने करनी से
    ग्लानि महसूस करेंगे। प्रेम प्रस्ताव मिलेंगे। धन का आवक बना रहेगा। नई योजना पर विचार करेगें।
    शुभ अंक- 1, 9, 5 शुभ रंग- बैगनी
........................................................................................


वृश्चिक:    (तो, ना, नी, नू, या, यी, यू )           
    वाहन सावधानी पूर्वकर चलायें दुर्घटना का योग है। दूसरों के मामलों मे हस्ताक्ष्ेाप न करें। पारिवारिक जीवन में
    तनाव बढ सकता है। जीवन साथी की भावनाओं का सम्मान करें। स्थायी संपत्ति क्रय करने के योग बनेंगे।
    शुभ अंक- 2, 8, 5 शुभ रंग- पीला
........................................................................................
        
धनु:    (ये, यो, भा, भी, भू, धा, फ, ढ, भे )
    क्रोध से अपना नुकसान कर बैंठेगें । चिंता बनी रहेगी। व्यापार में लाभ सामान्य बना रहेगा। दुखद समाचार
    मिल सकते हैं । दिखावा के चक्कर में कर्ज लेना पड सकता है। नई जिम्मेदारी मिल सकती है।
    शुभ अंक- 4, 2, 9 शुभ रंग- हरा    
........................................................................................
         
मकर:    (भो, जा, जी, जू ,खा, खू , गा, गी )
    जीवन साथी के साथ समय व्यतीत होगा। अज्ञात भय आपके मन को परेशान करेगा। संतान के कार्यों पर नजर
    रखें। मित्रो का सम्मान करें। व्यापार की समस्या से निजात पाने के लिए अन्य विकल्प सोचना होगा। पुराने
    अनुभवों का लाभ उठावे।
    शुभ अंक- 3, 9, 2 शुभ रंग- पीला
........................................................................................

कंुभ:    (गु,गे, गो, सा, सी, सु, से, सो, दा )
    जोखिम के कार्यों को करने का समय सही नहीं है। मित्रों की सलाह काम आयेगी। धन निवेश करने से पहले
    सोचें। व्यापारिक निर्णय लेने में देरी न करें। प्रेम प्रसंग में अनुकूलता बनेगी जल्दबाजी न करेे।
    शुभ अंक- 1, 5, 6 शुभ रंग- हरा
........................................................................................

मीन:    (दी, दे, थ, झ, दे, दो, चा, चि )
    धनार्जन से मन प्रसन्न होगा। सोचा काम पूरा होगा। भाईयो की मदद मिलेगी। आपकी बात किसी अपने के मन
    को आहत करेगी। आलस का त्याग करें। संपत्ति के लेन देन में सावधानी रखे।
    शुभ अंक- 3, 7, 6  शुभ रंग- हरा
........................................................................................


श्रीहरि ......................
    ओम परम तत्वाय नारायणाय गुरूभ्यो नमः

Comments

Popular posts from this blog

दीपावली पूजन 2022

राशिफल: दिनांक 16.10.2022 रविवार

राशिफल: दिनांक 14.10.2022 शुक्रवार