दैनिक राशिफल दिनांक 01.06.2021 मंगलवार



काल की गति, कर्मों का फल और अपने प्रारब्ध के अनुसार ही अपनी राशिफल को क्रियान्नवित मानें ...

परम पूज्य सदगुरूदेव निखलेश्वरानंद महाराज (डाॅ. नारायण दत्त श्रीमाली जी) के सानिध्य में रहकर 8 वर्ष किये साधनात्मक, ज्योतिष ज्ञान के लाभ को जन मानस में पहुंचाना जिससे वे अपनी समस्याओं का स्वतः ही निदान कर
सकें एवं नये साधकों को साधना में आने वाली अडचनों का मार्गदर्शन करना है ।

मार्गदर्शन लेने के लिए आप निःसंकोच इस नंबर पर 09752626564 पर व्हाटशप या फोन करें
और बताए गए उपायों को करके अपनी जिंदगी में खुशियां लाएं ।
- स्वामी श्रेयानन्द (सनातन साधक परिवार )

आइए जानते हैं क्या कहती है काल की गति जानें दिनांक 01.06.2021 मंगलवार
का राशिफल .

........................................................................................



मेष:     (चू , चे, चो, ला, ली, ले, लो, अ)
    सही समय में उचित निर्णय ले पाएंगे। अध्यात्म कार्य में रुचि रहेगी। मित्रों का  मार्गदर्शन व
    सहयोग मिलेगा। पारिवारिक जवाबदारी बढ़ सकती है। लाभ में वृद्धि होगी। जल्दबाजी न
    करें। प्रसन्नता रहेगी। लाभ की स्थिति निर्मित होगी। परिवार मे स्वास्थ्य की चिता
    रहेगी।
    शुभ अंक.2, 6, 5ए शुभ रंग. लाल
....................................................................................................................................        
    
वृषभ:     (ई, उ, ए, औ, वा, वी, वे, वो )
    विरोधीयों से सुलह कर लें लाभ  हेागा। बेरोजगारी दूर करने के प्रयास सफल
    रहेंगे। संपत्ति के बड़े सौदे बड़ा लाभ दे सकते हैं। पार्टनरों का सहयोग मिलेगा।
    समय की अनुकूलता का लाभ लें। अहंकार छोडे मित्रो का सहयोग करें।
    व्यवसाय लाभदायक रहेगा।

    शुभ अंक. 2, 8, 6ए शुभ रंग. नीला
    
....................................................................................................................................            

मिथुन:    (क,की, कु, घ, ड, छ,के, को, ह )
    व्यापारिक यात्रा लाभदायक रहेगी। नए उपक्रम प्रारंभ करने की योजना बनेगी।
    भाईयों से विवाद होगा। ससुराल पक्ष से अनबन होने का योग बन रहा है
    पार्टनर के किया गया कार्य से लाभ में वृद्धि होगी। पार्टनरों का सहयोग प्राप्त होगा।
    व्यवसाय मनोनुकूल चलेगा।प्रसन्नता में वृद्धि होगी। भाग्य का साथ मिलता रहेगा।
    जमीन खरीदी पर व्यय होगा।

    शुभ अंक. 5, 2, 8ए शुभ रंग. काला

....................................................................................................................................        

कर्क:    (हि,हे,हा, हा, डी, डे, डू , डो )
    किसी मांगलिक आयोजन मे शामिल होने का अवसर मिल सकता है। व्यापार.व्यवसाय
    मे मंदी रहेगा। नौकरी में अधिकारियों की आज्ञा अवज्ञा न करें परेशानी हो सकती है
    विरोधी सक्रिय रहेंगे। जीवन सुखमय रहेगा। दूसरों के झगड़ों में न पड़ें।
    प्रेम.प्रसंग में अनुकूलता रहेगी।    

    शुभ अंक. 9, 6, 3 शुभ रंग. नीला
    
....................................................................................................................................        

सिंह:    (मा, मी, मे, मू, मो, टो, टी, टू , टे )
    किसी जरूरी दस्तावेज वस्तु गुम हो सकती है। लेन.देन में सावधानी रखें।
    व्यर्थ खर्च पर नियंत्रण रखें। आय बनी रहेगी। पुराना रोग उभर सकता है।
    स्वास्थ्य का अनदेखा न करें। क्रोध व उत्तेजना पर नियंत्रण रखें।

    शुभ अंक.7, 4, 5ए शुभ रंग. हरा    

....................................................................................................................................        

कन्या:    (टो, पा,पी, पू , पे, पो, ष, ण, ठ )
    समय अनुकूल है यात्रा लाभप्रद रहेगी। बकाया धन राशि मिलने का योग।
    थकान महसूस होगी। नौकरी में प्रमोशन मिल सकता है। जोखिम उठाने का प्रयत्न
    न करें । व्यवसाय लाभदायक रहेगा। निर्णय लेने में जल्दबाजी न करें।

    शुभ अंक. 4, 8, 7ए शुभ रंग. जामुनी

....................................................................................................................................        

तुला:     (रा, री, रू, रे, ता, ती, तू , ते )
    बडे कार्यसिद्धि से मन में प्रसन्नता रहेगी। सामाजिक प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी।
    समय अनुकूल है। नए कार्य करने का मन बनेगा पर न  करें। उत्साह में वृद्धि होगी।
    लाभ के अवसर हाथ आएंगे। नौकरी में कार्यभार बढ़ सकते हैं। भाइयों का सहयोग
    मिलेगा। जीवन सुखमय रहेगा। दूसरों के झगड़ों में न पड़ें।

    शुभ अंक. 5, 8, 3ए शुभ रंग. आसमानी

....................................................................................................................................        

वृश्चिक:    (तो, ना, नी, नू, या, यी, यू )           
    पुराने साथियों से मुलाकात होगी। दूर के अच्‍छे समाचार प्राप्त होंगे।
    परिवार का सहयोग प्राप्त होगा। धन प्राप्ति सुगम होगी। प्रसन्नता का
    वातावरण रहेगा। स्वास्थ्य का ध्यान रखें। काम में मन नही लगेगा।
    जीवन सुखमय रहेगा।

    शुभ अंक.9, 2, 6ए शुभ रंग. सफेद

....................................................................................................................................        
धनु:    (ये, यो, भा, भी, भू, धा, फ, ढ, भे )
    किसी भी कार्य को करने से पहले विवेक से कार्य करें। व्यवसाय में लाभ होगा।
    किसी बड़ी समस्या का सामना बडी चतुराई से कर लेगे। प्रयास अधिक करना पड़ेंगे।
    थकान रहेगी।  काम में लापरवाही बड़ा नुकसान दे सकती है।अध्यात्म का सहारा लें।

    शुभ अंक. 8, 2, 3ए शुभ रंग. पीला
....................................................................................................................................    

मकर:    (भो, जा, जी, जू ,खा, खू , गा, गी )
    स्वास्थ्य का ध्यान रखें पुराना रोग उभर सकता है। काम में मन नहीं लगेगा।
    व्यर्थ की बातों पर ध्यान न दें। आय बनी रहेगी। दौड़धूप अधिक होगी।
    शोक संदेश मिल सकता है। विवाद से स्वाभिमान को ठेस पहुंच सकती है।

    शुभ अंक. 3, 6 , 2 शुभ रंग. हरा

....................................................................................................................................        
कंुभ:    (गु,गे, गो, सा, सी, सु, से, सो, दा )
    मेलजोल बढ़ेगा। योजना को फलीभूत करने का समय है।
    मित्रों की सहायता से कार्य पूरे कर पाएंगे। नए व्यापारिक अनुबंध में सावाधानी बरतें।
    जीवन मे कुछ अप्रसांगिक घट सकता है। तत्काल लाभ नहीं मिलेगा।
    जोखिम के कार्य बिलकुल न करें।

    शुभ अंक. 2, 5, 7 शुभ रंग. काला    
....................................................................................................................................        

मीन:    (दी, दे, थ, झ, दे, दो, चा, चि )
    बुजुर्गों का मार्गदर्शन से कार्य करे सफलता मिलेगा । काम में मन लगेगा।
    रूके हुए कार्य सफल रहेंगे। यात्रा सफल रहेगी। उत्साह व प्रसन्नता बने रहेंगे।
    व्यस्तता बनी रहेगी थकान रह सकती है।
    शुभ अंक. 3, 5 7ए शुभ रंग. हरा

...................................................................................................................................        


श्रीहरि ......................
    ओम परम तत्वाय नारायणाय गुरूभ्यो नमः

Comments

Popular posts from this blog

दीपावली पूजन 2022

राशिफल: दिनांक 16.10.2022 रविवार

राशिफल: दिनांक 14.10.2022 शुक्रवार