दैनिक राशिफलः दिनांक 28.4.2021 बुधवार

 दैनिक राशिफलः दिनांक 28.4.2021 बुधवार



साधनाएं जो जीवन को बदल देती है ... (अध्यात्म के पथ पर .....)

अचानक पीठ पर हुए लात के प्रहार से मेरी नींद उड गई और मैं कराहते हुए उठ बैठा
रात्रि की द्वितीय प्रहर समाप्त हो चुका था और उसने मुझे साथ आने का मौन आदेश दिया
और मैं यंत्र व्रत उसके पीछे पीछे चल पडा। श्मशान बस्ती से पांच मील की दूरी पर
स्थित थी। लगभग एक घंटे चलने के पश्चात ही हम श्मशान में पहंुचे थे। श्मशान शब्द
आते ही मन में एक अजीब सा भय व्याप्त हो जाता है उसकी निवरता उसकी स्तबध्ता
से पूरे शरीर में सिरहन पैदा कर देती है। हमारे बीच दो घ्ंाटे से ज्यादा समय व्यतीत
हो गया था पर उसने मौन धारण किये हुए था वैसे भी वह बहुत कम बोलता था बहुत
जरूरी होने पर ही बोलता था। (क्रमशः )

-- स्वामी श्रेयानन्द महाराज

आइए जानते हैं क्या कहती है काल की गतिए जानें दिनांक दिनांक दिनांक 28.4.2021 बुधवार का राशिफल .
ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्

The World's 7 Most Amazing Forests | Wanderlust
मेष:     (चू , चे, चो, ला, ली, ले, लो, अ)
    विवाद से बचें अपनो से संबंध खराब हो सकता है। स्वास्थ्य का ध्यान रखें।
    अपरिचित व्यक्ति की बातों में न आएं। आय में कमी रहेगी।
    सुबह स्नान कर गणेश भगवान की अराधना करें।
    शुभ अंक- 7 शुभ रंग- भूरा
..............................................................................................................................


वृषभ:     (ई, उ, ए, औ, वा, वी, वे, वो )
    परिवार में साथ व्यतीत होगा। नौकरी में सहायोगियो के विरोध का सामना करना होगा।
    घर.बाहर प्रसन्नता का वातावरण बनेगा। किसी के स्वास्थ्य की चिंता रहेगी।
    शारीरिक कष्ट संभव है।
    सुबह गाय को रोटी खिलायें
    शुभ अंक- 6 शुभ रंग- काला
    

..............................................................................................................................

    

मिथुन:    (क,की, कु, घ, ड, छ,के, को, ह )
    दिये धन की वसूली के प्रयास सफल रहेंगे। लाभ के अवसर हाथ आएंगे।
    मित्रों की सलाह को मानकर कोई कार्य करें। नौकरी में अनुकूलता रहेगी।
    भाग्य का साथ मिलेगा। कोई अन्य काम करने की इच्‍छा जागृत होगी।
    चिंता तथा तनाव बने रहेंगे। आलस न करें।
    शुभ अंक- 3 शुभ रंग- पीला

    
..............................................................................................................................
    

कर्क:    (हि,हे,हा, हा, डी, डे, डू , डो )
    कार्यप्रणाली में सुधार की आवश्यकता होगी । मान.सम्मान मिलेगा। आय के अन्य स्रोत
    प्राप्त हो सकते हैं। प्रेम.प्रसंग में जल्दबाजी न करें। थकान बनी रहेगी।
    किसी कार्य की चिंता रहेगी। सूर्य को जल अर्पित करें।
    शुभ अंक- 8 शुभ रंग- हरा

..............................................................................................................................

        

सिंह:    (मा, मी, मे, मू, मो, टो, टी, टू , टे )
    शारीरिक कष्ट बना रहेगा। माता के स्वास्थ्य की चिंता रहेगी ।
    वाणी में संयंम रखे। कीमती वस्तुएं इधर.उधर हो सकती हैंए संभालकर रखें।
    व्यापार.व्यवसाय की चिंता बनी रहेगी। आय में निश्चितता रहेगी।

    शुभ अंक- 6 शुभ रंग- हरा

    

How to design a forest fit to heal the planet
..............................................................................................................................

        
कन्या:    (टो, पा,पी, पू , पे, पो, ष, ण, ठ )
    धर्म.कर्म में आस्था रहेगी । विवादित मामलों से दूर रहें। किसी बड़े काम की रुकावट
    दूर होगी। लाभ के अवसर हाथ आएंगे। पारिवारिक का सहयोग प्राप्त होगा।
    घर.बाहर प्रसन्नता रहेगी। दूसरों के कार्य में हस्तक्षेप न करें। स्वास्थ्य का ध्यान रखें।
    शुभ अंक- 5  शुभ रंग- नीला



..............................................................................................................................    
    
    
तुला:     (रा, री, रू, रे, ता, ती, तू , ते )
    रोजगार के नये विकल्प से लाभ मिलेगा । आय के नए साधन प्राप्त हो सकते हैं।
    भाग्योन्नति के प्रयास सफल रहेंगे। जीवनसाथी के साथ जीवन सुखमय व्यतीत होगा।
    घर.बाहर प्रसन्नता रहेगी। स्वास्थ्य में राहत मिलेगी। चिंता दूर होगी।
    अनावश्यक भाग दौड न करें। सूर्य का केसर मिश्रित जल अर्पित करें।
    शुभ अंक- 9 शुभ रंग- सफेद

        

..............................................................................................................................

वृश्चिक:    (तो, ना, नी, नू, या, यी, यू )           
    लेन.देन में जल्दबाजी से नुकसान की संभावना होगी। थकान व कमजोरी रह सकती है।
    व्यापार से सामान्य लाभ का योग। नौकरी पेशा लोग चिंतित रहेंगे। यात्रा में परेशानी
    होगी।  प्रेम.प्रसंग में अनुकूलता रहेगी। कर्ज लेने की स्थिति बन सकती है।
    शुभ अंक-3 शुभ रंग- आसमानी


    

..............................................................................................................................
        

धनु:    (ये, यो, भा, भी, भू, धा, फ, ढ, भे )
    अतिआत्मविश्वास से नुकसान हो सकता है। जोखिम उठाने का साहस न करें। घर
    में करीबियों के स्वास्थ्य को लेकर मानसिंक परेशानी हो सकती है। धन लाभ के योग
    बन रहे है। आलस्य व थकावट बनी रहेगी रहेगा। विवेक का प्रयोग करें।
    पक्षियों को दाना पानी दें लाभ हेागा।
    शुभ अंक- 3 शुभ रंग- पीला


    
..............................................................................................................................

     

मकर:    (भो, जा, जी, जू ,खा, खू , गा, गी )
    सामाजिक गतिविधियों में व्यवस्तता बनी रहेगी। मान.सम्मान मिलेगा।
    कारोबार में स्थिरिता रहेगी। नौकरी में कार्य की प्रशंसा होगी। जल्दबाजी न करें।
    अपनों की याद आयेगी। स्वास्थ में सुधार होगा। लापरवाही न बरतें।
    शुभ अंक- 5 शुभ रंग- जामुनी


20,000+ Best Forest Photos · 100% Free Download · Pexels Stock Photos
..............................................................................................................................
         
कंुभ:    (गु,गे, गो, सा, सी, सु, से, सो, दा )
     विद्यार्थी वर्ग पढाई को लेकर चिंतित रहेंगे। कारोबार की स्थिति को लेकर मन में शंसय
    बना रहेगा। मकान मालिक से पैसे के लेन देन पर विवाद न करें। परिवार में किसी
    अपने की स्वास्थय में सुधार के संदेश से मन प्रसन्न रहेगा। नए विचार दिमाग में आएंगे।
    जीवन साथी के साथ अनुकूलता बनी रहेगी।
    शुभ अंक- 1 शुभ रंग- सफेद

    

...............................................................................................................................      

मीन:    (दी, दे, थ, झ, दे, दो, चा, चि )
    वाणी में क्रोध व उत्तेजना से स्थिति  नियंत्रण से बाहर हो सकती है। स्वास्थ्य का ध्यान
    रखें। कीमती वस्तुएं के खो जाने का भय है। काम में मन नहीं लगेगा।
    दूसरे आपसे अधिक की अपेक्षा न करें। यात्रा पर जाना पड सकता है।
    शुभ अंक- 7 शुभ रंग- आसमानी

Comments

Popular posts from this blog

दीपावली पूजन 2022

राशिफल: दिनांक 16.10.2022 रविवार

राशिफल: दिनांक 14.10.2022 शुक्रवार