दैनिक राशिफलः दिनांक 01.05.2021 शनिवार

दैनिक राशिफलः दिनांक 01.05.2021 शनिवार

 

 

 

जीवन है तो कोई न कोई परेशानी आती है जिसका निराकरण जब यथासंभव प्रयासो के
बाद भी नही हो पाता तो अध्यात्म शक्ति से इसका निवारण हमेशा से होता आया है।

यदि आप किसी समस्या से लंबे समय से परेशान हैंए तो अनुष्ठान यज्ञ के माध्यम से भी अपनी
समस्याओं का समाधान करें निश्चित ही समाधान प्राप्त होता है ।
मार्गदर्शन लेने के लिए आप निःसंकोच इस नंबर पर 09752626564 पर व्हाटशप करें

और बताए गए उपायों को करके अपनी जिंदगी में खुशियां लाएं ।

-- स्वामी श्रेयानन्द महाराज

आइए जानते हैं क्या कहती है काल की गतिए जानें दिनांक दिनांक दिनांक  01.05.2021 शनिवार का राशिफल .
ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्

How To Keep Lord Ganesh Picture In Home - घर के मुख्य दरवाजे पर भगवान  गणेशजी की मूर्ति इस तरह लगाने से दूर होंगे सभी तरह के दोष - Amar Ujala Hindi
मेष:     (चू , चे, चो, ला, ली, ले, लो, अ)
    जीवन में उन्नति के मार्ग प्राप्त होंगे। कोई बड़ा कार्य होने से प्रसन्नता रहेगी।
    दूसरों के काम में बेजह दखल न दें। मित्रों का समाचार मिलने से मन प्रसन्न रहेगा।
    स्वास्थ्य का ध्यान रखें। जल्दबाजी न करें।
    शुभ अंक- 3 शुभ रंग- नीला
..............................................................................................................................


वृषभ:     (ई, उ, ए, औ, वा, वी, वे, वो )
    पारिवारिक विवाद को बढ़ावा न दें। आपकी बात किसी को चुभ सकती है वाणी में
    संयम रखें। उत्साहवर्धक सूचना प्राप्त होने से मन प्रसन्न रहेगा। आत्मसम्मान बनेगा।
    पुराने साथियों के स्वास्थ्य की चिंता दूर होगी । नए मित्र का सम्मान करें।कोई बड़ा कार्य
    करने की इच्छा जागृत होगी। हानि संभव है।
    शुभ अंक- 8 शुभ रंग- हरा
    

..............................................................................................................................

    

मिथुन:    (क,की, कु, घ, ड, छ,के, को, ह )
    विवाद को बढ़ावा न दें इससे बनते काम बिगड़ सकते हैं। मानिसिक तनाव रहेगा।
    व्यापार में लाभ की स्थिति बनेगी। बेवजह यात्रा को टालें। किसी भी व्यक्ति के उकसाने
    में न आएं। मित्रों काें नजर अंदाज न करें। आलस बना रहेगा।
    शुभ अंक- 9 शुभ रंग- जामुनी

    
..............................................................................................................................
    

कर्क:    (हि,हे,हा, हा, डी, डे, डू , डो )
    सुखद समाचार समाचार प्राप्त होंगे। जीवनसाथी से सहयोग मिलेगा। कर्ज दिया रकम
    रकम प्राप्त हो सकती हैए प्रयास करें। सामाजिक कार्य करने से आपकी प्रशंसा होगी
    परिवार के साथ समय सुखमय व्यतीत होगा। प्रसन्नता बनी रहेगी।
    शुभ अंक- 8 शुभ रंग- सफेद

..............................................................................................................................

        

सिंह:    (मा, मी, मे, मू, मो, टो, टी, टू , टे )
    अनजान लोगों के साथ लेन.देन में जल्दबाजी न करें। समय अनुकूल नहीे है।
    मन पसंद वस्तु समय पर मिलने से मन मंें प्रसन्नता रहेगी। योजना फलीभूत करने के लिए
    प्रयास करना होगा। कार्यस्थल पर परिवर्तन हो सकता है।

    शुभ अंक- 6 शुभ रंग- लाल

    
Puja' Flowers and other things used in 'puja' (Hindu Worship).: Dūrvā grass  leaves (दूर्वा दल) !

------------------------------------------------------------------------
प्रश्न: गुरूजी मुझे अनजान भय हमेशा बना रहता है कोई भी कार्य करने से पहले ही मैं
    नरभस हो जाता हंू और असफल हो जाता हूं कोई मार्ग बतायें
( गोपाल पुरी, होशंगाबाद  )

समाधान:ः आप नित्य एक माला गणेश भगवान की किया करें और 5 बुधवार को गणेश भगवान
    को दूर्वादल चढावें आपको सफलता मिलेगी।

    मंत्र: गं गणपतये नमःः ।।

------------------------------------------------------------------------


        
कन्या:    (टो, पा,पी, पू , पे, पो, ष, ण, ठ )
    अपने को भला बुरा न करें। हल्के शब्दों के प्रयोग से बचें। लाभ के अवसर हाथ आएंगे।
    मनोरंजन के लिए नये साधन प्राप्त होंगे।  धर्म.कर्म में रुचि रहेगी। परिवार मंे प्रसन्नता
    रहेगी। परिवार के साथ रहने का अवसर प्राप्त होगा। लाभ होगा।
    शुभ अंक- 9 शुभ रंग- हरा



..............................................................................................................................    
    
    
तुला:     (रा, री, रू, रे, ता, ती, तू , ते )
    जल्दबाजी व लापरवाही से नुकसान हो सकता है। स्वास्थ्य की अनदेखी न करें।
    हल्की हंसी.मजाक न करें। विवाद हो सकता है। परिवार का साथ मिलेगा।
    नये कार्य को पूरे प्रयत्न के साथ करें भविष्य में लाभ हेागा।
    मित्रों तथा रिश्तेदारों का सहयोग मिलेगा। प्रसन्नता रहेगी।
    शुभ अंक- 2 शुभ रंग- काला

        

..............................................................................................................................

वृश्चिक:    (तो, ना, नी, नू, या, यी, यू )           
    प्रभावशाली व्यक्ति का मार्गदर्शन से समस्या का समाधान होगा। बुद्धि का प्रयोग
    सही कामों में करें । पारिवारिक सहयोग प्राप्त होगा। लाभ के अवसर हाथ
    आएंगे। पिता पक्ष का सहयोग व साथ मिलेगा। भाइयों से मतभेद दूर होंगे।
    व्यापार ठीक चलेगा। समय अनुकूल है।
    शुभ अंक-6 शुभ रंग- गुलाबी


    

..............................................................................................................................
        

धनु:    (ये, यो, भा, भी, भू, धा, फ, ढ, भे )
    खान.पान का ध्यान रखें। घर.परिवार की चिंता बनी रहेगी।
    थकान व कमजोरी रहने से मन चिडचिडा बना रहेगा। उन्नति के मार्ग प्रशस्त होंगे।
    मान.सम्मान में बढोतरी होगी। अनजान की सहायता करने का मौका मिलेगा।
    समय अच्छा व्यतीत होगा। किसी अपने के स्वास्थ्य की चिंता दूर होगी।
    शुभ अंक- 3 शुभ रंग- पीला


    
..............................................................................................................................

     

मकर:    (भो, जा, जी, जू ,खा, खू , गा, गी )
    दौड़धूप की अधिकता होगी। विवाद  हो सकता है, धैर्य रखें। कीमती वस्तुएं संभालकर रखें।
    किसी का उपहास न उडावें । काम में मन नहीं लगेगा। बाहर जाने की योजना निरस्त करें
    परिवार के साथ समय व्यतीत होगा। व्यापार ठीक चलेगा।
    शुभ अंक- 7 शुभ रंग- पिंक



..............................................................................................................................
         
कंुभ:    (गु,गे, गो, सा, सी, सु, से, सो, दा )
     समय का मिजाज आपके अनुकूल है । नया रचनात्मक कार्यों को करते रहें सफल होगें।
    ससुराल पक्ष से विवाद न होने दें। किसी के बात को नजर अंदाज करें।
    समय की अनुकूलता बनी रहेगी। संतान के साथ सुखमय समय व्यतीत होगा।
    दोस्तों से संबंध बनाये रखें संबधों में मधुरता बनी रहेगी। मन प्रसन्न रहेगा।
    शुभ अंक- 9 शुभ रंग- आसमानी

   

Nadi - Nadi River | Nadi Viti Levu Island Fiji Islands Septe… | Flickr
...............................................................................................................................      

मीन:    (दी, दे, थ, झ, दे, दो, चा, चि )
    अनिष््ठ की आशका से अनजान भय बना रहगा । अपनों के स्वास्‍थ्य का ध्ृयान रखें।
    विवेक से कार्य करें। स्थायी संपत्ति लाभ होगा। रोजगार प्राप्ति के प्रयास सफल रहेंगे।
     समय की अनुकूलता का लाभ लें। परिवार के बुजुर्गो का ध्यान रखें
    शुभ अंक- 8 शुभ रंग- गुलाबी


Comments

Popular posts from this blog

दीपावली पूजन 2022

राशिफल: दिनांक 16.10.2022 रविवार

राशिफल: दिनांक 14.10.2022 शुक्रवार