KARWA CHOUTH 2022 करवा चौथ ::2022

 KARWA CHOUTH 2022  करवा चौथ ::2022

पहली बार व्रत रख रहे हैं तो रखें इन बातों का ध्यान




 







जानें क्या करें और क्या न करें KARWA CHOUTH  करवाचौथ के दिन नवविवाहिता के
लिए विशेष तौर पहला करवा चौथ बहुत महत्व रखता है।
पहली बार 
KARWA CHOUTH  करवा चौथ मनाने की वजह से उसे कई बातों की जानकारी नहीं होती।  ऐसे में उनके लिए यह जानना जरूरी है कि वह इस दिन क्या करें और क्या ना करें।
आइए जानते हैं इस बारे में

Karwa Chauth 2020: Pregnant And Women Struggling With Disease, Please  Consult A Doctor Before Fasting Karwachauth | Karwa Chauth 2020: इन महिलाओं  को नहीं रखना चााहिए करवाचौथ का व्रत, जानें क्या है वजह

KARWA CHOUTH 2022 चॉद निकलने का समय ::

KARWA CHOUTH करवा चौथ पर चांद निकलने का समय 08 बजकर 09 मिनट पर है। करवा चौथ के दिन पूजन का शुभ समय शाम 05 बजकर 54 मिनट से लेकर 07 बजकर 10 मिनट तक रहेगा।


382 Karva Chauth Stock Photos, Pictures & Royalty-Free Images - iStock

KARWA CHOUTH करवा चौथ के दिन क्या करें:ः

. व्रत की शुरूआत सरगी खाकर करें खाते समय मुंह दक्षिण दिशा की ओर होना चाहिए।

. कवराचौथ की पूजा सूर्यास्त से पूर्व कर लेना चाहिए तथा पूजा में साबूत अनाज और मीठा रखकर करना चाहिए।
 
. कथा सुनते समय हुंकारा करते रहना चाहिए जिससे आपको नींद न आये।
.
पूजा करते समय आपका मुंह पूर्व दिशा की ओर होना चाहिए।

. इस दिन काले या सफेद वस्त्र न पहनें।

. इस दिन लाल व पीले रंग के कपडे पहने।

. दिन में नहीं सोना चाहिए समय बिताने के लिए शिवपुराणका पाठ कर लेना चाहिए।

. किसी की निंदा या क्रोध नहीं करना चाहिए।

. पति से लडाई न करें न ही वाद विवाद करें।

. बडों का सम्मान करें और प्रेम पूर्वक रहें।

. इस दिन दूध दही चावल या सफेद चीजों दान न करें।

. इस दिन तामसिक भोजन न करें न ही पकायें।

. अपने श्रृंगार का सामान को किसी को न दें न ही किसी से मांगे और अपना सामान ही उपयोग करें।

. अपने सुहाग के सामान को इस दिन कचडे में न फेंके उसे जल में प्रवाहित कर दें।

Karwa Chauth 2020: जानिए क्या हैं करवा चौथ का व्रत रखने के नियम और किन  बातों का रखें खास ख्याल | Karwa chauth 2020 vrat rules every married should  follow rituals of



नवविवाहिता के लिए विशेष तौर पहला करवा चौथ बहुत
महत्व रखता है।
पहली बार 
KARWA CHOUTH करवा चौथ मनाने की वजह से
उसे कई बातों की जानकारी नहीं होती।

ऐसे में उनके लिए यह जानना जरूरी है कि वह

KARWA CHOUTH 2022  करवा चौथ के दिन क्या ना करें।

1 शुभ कार्य के दौरान काले वस्त्र न पंहने । अशुभता की प्रतीक होती है । मंगलसूत्र के काले दाने के
अलावा किसी भी काले रंग का प्रयोग न करें
2 सुहागिनो को सफेद वस्त्र धारण नहीं करना चाहिए हालांकि सफेद शंाति व सुभता का प्रतीक माना जाता
है परन्तु करवा चौथ के लिए सफेद रंग नहीं पहनना चाहिए
3 करवा चौथ वाले दिन सूर्योदय से पूर्व ही उठ जाना चाहिए देर तक नहीं सोना चाहिए
4 दिन में नही सोना चाहिए
5 इस दिन अपनी वाणी पर नियंत्रण रखना चाहिए किसी से वाद विवाद नहीं करना चाहिए
 न ही निंदा करना चाहिए
6 इस दिन महिलाओं को तेज धार वाली वस्तुओं के खरीददारी से बचना चाहिए जैसे कैंची, चाकू, सुई



- स्वामी श्रेयानंद महाराज

MOb. :  9752626564

Comments

Popular posts from this blog

दीपावली पूजन 2022

राशिफल: दिनांक 16.10.2022 रविवार

राशिफल: दिनांक 14.10.2022 शुक्रवार