राशिफल: दिनांक 18.10.2022 मंगलवार


ःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःः स्वामी श्रेयानन्द महाराज, मो. 09752626564:ःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःः

..........................................................................................................................................

प्रायः यह सुनने को मिलता है कि हमारी इतनी पूजा उपासना के बाद भी हमारे कष्टों का 

निवारण नहीं हुआ, इसका एक मात्र कारण यह है कि बिना गुरू बनायें और दीक्षा लिये

आप पूजा उपासना करते हैं तो उसका आंशिक फल ही मिलता है। आध्यात्म में दीक्षा की

अनिवार्यता है गुरू के मार्ग दर्शन में किया जाने वाला पूजा हवन, उपासना सार्थक होती है

और उसका फल त्वरित ही मिलता है जिसका प्रभाव वह स्वयं ही महसूस करता है। इसके 

लिए आवश्यक है कि योग्य गुरू से दीक्षा लेने उपरान्त ही पूजा,हवन, उपासना करें। गुरूदीक्षा

दीक्षा उपरान्त पूजा, साधना, अराधना करें अवश्य फल की प्राप्ति होती है। 

आईये देखते हैें आज का राशिफल -

आईये जाने क्या कहती है आज नक्षत्रों की वाणी .......


मेष: (चू , चे, चो, ला, ली, ले, लो, अ)

आर्थिक परेशानी हो सकती है। मित्रों का सहयोग प्राप्त होगा। स्वास्थ्य संबंधी 

परेशानी भी हो सकती है। गलतफहमी के कारण विवाद हो सकता है। नए संबंध बनाने 

के पहले विचार करें। महत्वपूर्ण निर्णय लेने में जल्दबाजी न करें। लाभ होगा।

शुभ अंक- 3, 4, 2 शुभ रंग- ऑरेेंज

....................................................................................................................................

वृषभ: (ई, उ, ए, औ, वा, वी, वे, वो )

दर्शन तथा पूजा.पाठ का आयोजन हो सकता है। व्यय होगा। राजकीय 

सहयोग से स्थिति अनुकूल होगी। लाभ के अवसर हाथ आएंगे। आलस्य न कर भरपूर 

कोशिश करें। आय में वृद्धि होगी। चोट व रोग से बाधा संभव है। जल्दबाजी न करें।

शुभ अंक- 1, 8, 4 शुभ रंग- नीला 

....................................................................................................................................


मिथुन: (क,की, कु, घ, ड, छ,के, को, ह )

  कारोबार में वृद्धि होगी। कार्यस्थल पर सुधार व परिवर्तन हो सकता है। 

निवेश लाभदायक रहेगा। भाग्य का साथ रहेगा। प्रसन्नता तथा उत्साह से काम कर 

पाएंगे। पार्टनरों का सहयोग प्राप्त होगा। जल्दबाजी से बचें। व्यस्तता के कारण थकान 

रहेगी। 

शुभ अंक- 3, 5, 8 शुभ रंग- पीला

....................................................................................................................................



कर्क: (हि,हे,हा, हा, डी, डे, डू , डो )

  स्वास्थ्य का पाया कमजोर रहेगा। कोई बुरी खबर प्राप्त हो सकती है। 

लेन.देन में जल्दबाजी न करें। हताशा का अनुभव होगा। मित्रों का सहयोग प्राप्त होगा। 

व्यापार.व्यवसाय ठीक चलेगा। आय में निश्चितता रहेगी। धैर्य रखें।

शुभ अंक-2, 6, 9 शुभ रंग- लाल

....................................................................................................................................


सिंह: (मा, मी, मे, मू, मो, टो, टी, टू , टे )

जल्दबाजी में चोट लग सकती है। बेरोजगारी दूर करने के प्रयास सफल 

रहेंगे। भेंट व उपहार की प्राप्ति संभव है। निवेश मनोनुकूल लाभ देगा। अज्ञात भय 

सताएगा। कमजोरी रह सकती है। कीमती वस्तुएं संभालकर रखें। व्यापार अच्‍छा चलेगा।

शुभ अंक- 5, 3, 7 शुभ रंग- लाल

....................................................................................................................................


कन्या: (टो, पा,पी, पू , पे, पो, ष, ण, ठ )

  कार्यसिद्धि से प्रसन्नता रहेगी। नौकरी में उच्चाधिकारी की प्रसन्नता प्राप्त 

होगी। व्यापार के निर्णय लाभदायक रहेंगे। किसी बड़े कार्य को करने का मन बनेगा। 

आय में वृद्धि होगी। स्वास्थ्य का ध्यान रखें। मित्रों का सहयोग कर पाएंगे।

शुभ अंक- 2, 5, 3 शुभ रंग- पीला

....................................................................................................................................

तुला: (रा, री, रू, रे, ता, ती, तू , ते )

यात्रा लाभदायक रहेगी। समय की अनुकूलता का लाभ लें। व्यापार.व्यवसाय 

अच्‍छा चलेगा। नौकरी में प्रभाव बढ़ेगा। प्रेम.प्रसंग मनोनुकूल रहेंगे। घर.बाहर प्रसन्नता 

तथा उत्साह का वातावरण रहेगा। आलस न करें। 

शुभ अंक- 1, 7, 9  शुभ रंग- पीला


....................................................................................................................................


वृश्चिक: (तो, ना, नी, नू, या, यी, यू )           

  किसी भी तरह के विवाद में भाग न लें। स्वास्थ्य का पाया कमजोर रह 

सकता है। लेन.देन में सावधानी रखें। बाजार में इज्जत बढ़ेगी। लाभ के अवसर हाथ 

आएंगे। शेयर मार्केट इत्यादि मनोनुकूल रहेंगे। इसके बाद भी चिंता बनी रहेगी।

शुभ अंक- 2, 6, 8 शुभ रंग- हरा

....................................................................................................................................


धनु: (ये, यो, भा, भी, भू, धा, फ, ढ, भे )

उत्साहवर्धक सूचना मिलेगी। आत्मसम्मान बना रहेगा। जोखिम उठाने का

साहस कर पाएंगे। किसी यात्रा की योजना बन सकती है। क्रोध व उत्तेजना पर नियंत्रण 

रखें। दूसरे के कार्य में हस्तक्षेप न करें। धन प्राप्ति सुगमता से होगी। 

शुभ अंक- 7, 3, 8 शुभ रंग- हरा

....................................................................................................................................


मकर: (भो, जा, जी, जू ,खा, खू , गा, गी )

  कारोबारी बड़े सौदे हो सकते हैं। बड़ा मुनाफा हो सकता है। बेरोजगारी दूर 

करने के प्रयास सफल रहेंगे। उन्नति के मार्ग प्रशस्त होंगे। प्रसन्नता का वातावरण 

निर्मित होगा। प्रतिद्वंद्वी सक्रिय रहेंगे। वाणी पर नियंत्रण रखें थकान रहेगी।

शुभ अंक-3, 6, 1 शुभ रंग- सफेद


....................................................................................................................................


कंुभ: (गु,गे, गो, सा, सी, सु, से, सो, दा )

  अटके काम पूरे होंगे। ऐश्वर्य के साधनों पर खर्च होगा। लाभ में वृद्धि होगी। 

निवेश इत्यादि लाभप्रद रहेंगे। पारिवारिक सहयोग प्राप्त होगा। घर.बाहर प्रसन्नता का 

वातावरण रहेगा। प्रेम प्रसंग से मन प्रसन्न रहेगा। ईर्ष्यालु व्यक्तियों से सावधान रहें। 

प्रमाद न करें। 

शुभ अंक- 9, 5, 3 शुभ रंग- नीला

....................................................................................................................................


मीन: (दी, दे, थ, झ, दे, दो, चा, चि )

  कार्यों में सफलता प्राप्त होगी। पार्टी व पिकनिक का कार्यक्रम बन 

सकता है। मित्रों के साथ समय सुखद व्यतीत होगा। मनपसंद भोजन का आनंद 

प्राप्त होगा। प्रसन्नता तथा उत्साह से कार्य कर पाएंगे। हित शत्रुओं से सावधानी 

आवश्यक है। 

शुभ अंक- 2, 9, 4 शुभ रंग- काला


....................................................................................................................................



श्रीहरि ...................... 

ओम परम तत्वाय नारायणाय गुरूभ्यो नमः

Comments

Popular posts from this blog

दीपावली पूजन 2022

राशिफल: दिनांक 16.10.2022 रविवार

राशिफल: दिनांक 14.10.2022 शुक्रवार