बुद्ध पूर्णिमा:ः जीवन में पूर्णता प्राप्ति के लिए


 बुद्ध पूर्णिमा:ः जीवन में पूर्णता प्राप्ति के लिए 

 वैशाख पूर्णिमा का पूरा दिन अपने आप में शुभ माना जाता है वहीं रात्रि का भी अपना महत्व है इस रात्रि
को अगर हम कोई कार्य सही विधि.विधान से करते हैं तो उससे हमें
शुभफल की प्राप्ति होती ही हैण् माना जाता है कि आज के दिन किया गया साधना जप तप करने से पूर्णता
मिलती ही है।

आज के ही दिन भगवान बुद्ध का जन्म हुआ थाए इसलिए इस तिथि को बुद्ध पूर्णिमा कहते हैंण्
बौद्ध समुदाय के लिए बुद्ध पूर्णिमा का विशेष महत्व हैण्
इस दिन वे भगवान बुद्ध की पूजा करते हैं और उनके संदेशों को अपने जीवन में उतारने का
प्रयास करते हैंण्
आज की रात्रि को साधना, ध्यान करने से शरीर में अध्यात्मिक और शरीरिक उर्जा का संचार होता
है। इस दिन देवी देवताओं की अराधना करने से अराध्य जल्दी प्रसन्न हो जाते हैं ।
मां लक्ष्मी को भी यह तिथि अति.प्रिय है


क्या करे रात्रि मे -


लक्ष्मी प्राप्ति के लिए पूर्णिमा की रात्रि को किया गया जप साधना व्यर्थ नही जाती सामान्य गृहस्थ, व्यापारी
वर्ग रात्रि को घी का दीपक जलाकर रात्रि 9 बजे से 3 बजे के बीच दिये लक्ष्मी मंत्र की कम से कम 108 बार
मंत्र का जप करें उसके उपरान्त प्रातः पूजा में रखे कलश के जल को पूरे घर में व्यापार स्थान में छिडकने से
लक्ष्मी का आगमन आश्चर्यजनक रूप से होता है।

मं़त्र ..
ओम वर वरद विष्णु प्रिये लक्ष्मी मम गृहे आगच्छ आगच्छ फट

यह एक गोपनीय और तीव्र लक्ष्मी आकर्षक प्रयोग है जिसे कमल गटटे की माला से करना चाहिए
कुछ ही दिनों में इसका लाभ आपको देखने को स्वतः ही मिलेगा।

.. स्वामी श्रेयानन्द महाराज ( सनातन साधक परिवार )

Comments

Popular posts from this blog

दीपावली पूजन 2022

राशिफल: दिनांक 16.10.2022 रविवार

राशिफल: दिनांक 14.10.2022 शुक्रवार