क्या कहता है आपका दैनिक राशिफल दिनांक 31.03.2022 गुरूवार



- स्वामी श्रेयानन्द महाराज (सनातन साधक परिवार ) मो. 9752626564

....................................................................................................................................................................................
कुण्डली विधाता के लिए द्वारा लिखी ऐसी किताब है जिसमें प्रत्येक मानव की
उसके जीवन के प्रारंभ से लेकर अंत तक सारी बाते लिखी होती है आवश्यकता
है उस रहस्य को जानने की, जिससे जीवन की यात्रा में आने वाले
परेशानियों के क्षणो को जानकर उसका समाना कर सके और ग्रहों के द्वारा
बनने वाले अच्छे क्षणों का लाभ ले ....
यदि आप अपनी कुण्डली दिखवाना चाहते हैं तो दिये नम्बर पर व्हाटशप या काल
करें ...

मार्गदर्शन लेने के लिए आप निःसंकोच इस नंबर पर 09752626564 पर व्हाटशप या फोन करें
और बताए गए उपायों को करके अपनी जिंदगी में खुशियां लाएं ।

आइए जानते हैं क्या कहती है काल की गति जानें दैनिक राशिफल दिनांक 31.03.2022 गुरूवार
का राशिफल .

ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्

नवरात्रि पर कैसे जलाएं अखंड ज्योति, जानिए इसके नियम और महत्व | How to light  a monolithic light on Navratri, know its rules and importance
मेष:     (चू , चे, चो, ला, ली, ले, लो, अ)
    प्रभावशाली व्यक्ति का मार्गदर्शन से समस्या का समाधान होगा। बुद्धि का प्रयोग
    सही कामों में करें । पारिवारिक सहयोग प्राप्त होगा। लाभ के अवसर हाथ
    आएंगे। पिता पक्ष का सहयोग व साथ मिलेगा। भाइयों से मतभेद दूर होंगे।
    व्यापार ठीक चलेगा। समय अनुकूल है।
    शुभ अंक-6 शुभ रंग- गुलाबी

...........................................

वृषभ:     (ई, उ, ए, औ, वा, वी, वे, वो )
    जल्दबाजी व लापरवाही से नुकसान हो सकता है। स्वास्थ्य की अनदेखी न करें।
    हल्की हंसी.मजाक न करें। विवाद हो सकता है। परिवार का साथ मिलेगा।
    नये कार्य को पूरे प्रयत्न के साथ करें भविष्य में लाभ हेागा।
    मित्रों तथा रिश्तेदारों का सहयोग मिलेगा। प्रसन्नता रहेगी।
    शुभ अंक- 2 शुभ रंग- काला    

...........................................

Navratri 2017 Keep Akhand Jyoti In Right Direction, Know Vastu Tips -  नवरात्रि 2017: कहीं आप भी तो इस दिशा में नहीं रख रहें अखंड ज्योत, होता है  अशुभ - Amar Ujala Hindi News Live
मिथुन:    (क,की, कु, घ, ड, छ,के, को, ह )
    जीवन में उन्नति के मार्ग प्राप्त होंगे। कोई बड़ा कार्य होने से प्रसन्नता रहेगी।
    दूसरों के काम में बेजह दखल न दें। मित्रों का समाचार मिलने से मन प्रसन्न रहेगा।
    स्वास्थ्य का ध्यान रखें। जल्दबाजी न करें।
    शुभ अंक- 3 शुभ रंग- नीला




...........................................
    

कर्क:    (हि,हे,हा, हा, डी, डे, डू , डो )
    विवाद को बढ़ावा न दें इससे बनते काम बिगड़ सकते हैं। मानिसिक तनाव रहेगा।
    व्यापार में लाभ की स्थिति बनेगी। बेवजह यात्रा को टालें। किसी भी व्यक्ति के उकसाने
    में न आएं। मित्रों कों नजर अंदाज न करें। आलस बना रहेगा।
    शुभ अंक- 9 शुभ रंग- जामुनी


...........................................

        

सिंह:    (मा, मी, मे, मू, मो, टो, टी, टू , टे )
    अनजान लोगों के साथ लेन.देन में जल्दबाजी न करें। समय अनुकूल नहीे है।
    मन पसंद वस्तु समय पर मिलने से मन मंें प्रसन्नता रहेगी। योजना फलीभूत करने के लिए
    प्रयास करना होगा। कार्यस्थल पर परिवर्तन हो सकता है।

    शुभ अंक- 6 शुभ रंग- लाल



Akhand Jyoti Significance, Akhand Jyot Benefits Importance in Festivals –  HariBhakt | History, Facts, Awareness of Hindu Dharma   
...........................................

        
कन्या:    (टो, पा,पी, पू , पे, पो, ष, ण, ठ )
    सुखद समाचार समाचार प्राप्त होंगे। जीवनसाथी से सहयोग मिलेगा। कर्ज दिया रकम
    रकम प्राप्त हो सकती हैए प्रयास करें। सामाजिक कार्य करने से आपकी प्रशंसा होगी
    परिवार के साथ समय सुखमय व्यतीत होगा। प्रसन्नता बनी रहेगी।
    शुभ अंक- 8 शुभ रंग- सफेद

...........................................
    
    
तुला:     (रा, री, रू, रे, ता, ती, तू , ते )
    अपने को भला बुरा न करें। हल्के शब्दों के प्रयोग से बचें। लाभ के अवसर हाथ आएंगे।
    मनोरंजन के लिए नये साधन प्राप्त होंगे।  धर्म.कर्म में रुचि रहेगी। परिवार मंे प्रसन्नता
    रहेगी। परिवार के साथ रहने का अवसर प्राप्त होगा। लाभ होगा।
    शुभ अंक- 9 शुभ रंग- हरा


...........................................


वृश्चिक:    (तो, ना, नी, नू, या, यी, यू )           
    पारिवारिक विवाद को बढ़ावा न दें। आपकी बात किसी को चुभ सकती है वाणी में
    संयम रखें। उत्साहवर्धक सूचना प्राप्त होने से मन प्रसन्न रहेगा। आत्मसम्मान बनेगा।
    पुराने साथियों के स्वास्थ्य की चिंता दूर होगी । नए मित्र का सम्मान करें।कोई बड़ा कार्य
    करने की इच्छा जागृत होगी। हानि संभव है।
    शुभ अंक- 8 शुभ रंग- हरा




...........................................
        

धनु:    (ये, यो, भा, भी, भू, धा, फ, ढ, भे )
    दौड़धूप की अधिकता होगी। विवाद  हो सकता है, धैर्य रखें। कीमती वस्तुएं संभालकर रखें।
    किसी का उपहास न उडावें । काम में मन नहीं लगेगा। बाहर जाने की योजना निरस्त करें
    परिवार के साथ समय व्यतीत होगा। व्यापार ठीक चलेगा।
    शुभ अंक- 7 शुभ रंग- पिंक


    
...........................................
     

मकर:    (भो, जा, जी, जू ,खा, खू , गा, गी )
    अनिष््ठ की आशका से अनजान भय बना रहगा । अपनों के स्वास्‍थ्य का ध्ृयान रखें।
    विवेक से कार्य करें। स्थायी संपत्ति लाभ होगा। रोजगार प्राप्ति के प्रयास सफल रहेंगे।
     समय की अनुकूलता का लाभ लें। परिवार के बुजुर्गो का ध्यान रखें
    शुभ अंक- 8 शुभ रंग- गुलाबी

Navratri 2019 Akhand Jyoti Rituals During Sharad Navratri - Navratri 2019:  नवरात्र‍ि पर अखंड ज्‍योति जलाने के नियम, जानिए यहां   
...........................................
         
कंुभ:    (गु,गे, गो, सा, सी, सु, से, सो, दा )
    समय का मिजाज आपके अनुकूल है । नया रचनात्मक कार्यों को करते रहें सफल होगें।
    ससुराल पक्ष से विवाद न होने दें। किसी के बात को नजर अंदाज करें।
    समय की अनुकूलता बनी रहेगी। संतान के साथ सुखमय समय व्यतीत होगा।
    दोस्तों से संबंध बनाये रखें संबधों में मधुरता बनी रहेगी। मन प्रसन्न रहेगा।
    शुभ अंक- 9 शुभ रंग- आसमानी    


..........................................

मीन:    (दी, दे, थ, झ, दे, दो, चा, चि )
    खान.पान का ध्यान रखें। घर.परिवार की चिंता बनी रहेगी।
    थकान व कमजोरी रहने से मन चिडचिडा बना रहेगा। उन्नति के मार्ग प्रशस्त होंगे।
    मान.सम्मान में बढोतरी होगी। अनजान की सहायता करने का मौका मिलेगा।
    समय अच्छा व्यतीत होगा। किसी अपने के स्वास्थ्य की चिंता दूर होगी।
    शुभ अंक- 3 शुभ रंग- पीला


    
श्रीहरि ......................
    ओम परम तत्वाय नारायणाय गुरूभ्यो नमः

-- स्वामी श्रेयानन्द महाराज
    ( सनातन साधक परिवार )

Comments

Popular posts from this blog

दीपावली पूजन 2022

राशिफल: दिनांक 16.10.2022 रविवार

राशिफल: दिनांक 14.10.2022 शुक्रवार