क्या कहता है आपका दैनिक राशिफल दिनांक 27.03.2022 रविवार


- स्वामी श्रेयानन्द महाराज (सनातन साधक परिवार ) मो. 9752626564

....................................................................................................................................................................................
कुण्डली विधाता के लिए द्वारा लिखी ऐसी किताब है जिसमें प्रत्येक मानव की
उसके जीवन के प्रारंभ से लेकर अंत तक सारी बाते लिखी होती है आवश्यकता
है उस रहस्य को जानने की, जिससे जीवन की यात्रा में आने वाले
परेशानियों के क्षणो को जानकर उसका समाना कर सके और ग्रहों के द्वारा
बनने वाले अच्छे क्षणों का लाभ ले ....
यदि आप अपनी कुण्डली दिखवाना चाहते हैं तो दिये नम्बर पर व्हाटशप या काल
करें ...


 

मार्गदर्शन लेने के लिए आप निःसंकोच इस नंबर पर 09752626564 पर व्हाटशप या फोन करें
और बताए गए उपायों को करके अपनी जिंदगी में खुशियां लाएं ।

आइए जानते हैं क्या कहती है काल की गति जानें दैनिक राशिफल दिनांक 28.03.2022 रविवार
का राशिफल .

ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्


मेष:     (चू , चे, चो, ला, ली, ले, लो, अ)
    कोई दुखद समाचार मिलने से मन खिन्न रहेगा। कोई बड़ी परेशानी आ सकती है।
    भागदौड़ बनी रहेगी। वाणी पर नियंत्रण रखें। अपेक्षित कार्यों में विलंब होगा।
    आय होगी। व्यवसाय ठीक चलेगा। नौकरी में कार्यभार रहेगा। आलस्य बना रहेगा।
    शुभ अंक- 8 शुभ रंग- पिंक    


..............................................

Surya Dev Mantra chant these mantras 108 times every Sunday - Surya Dev  Mantra: इन मंत्रों का हर रविवार 108 बार करें जाप, पूर्ण होंगी मनोकामनाएं

वृषभ:     (ई, उ, ए, औ, वा, वी, वे, वो )
    खर्च की अधिकता से होगी। विवाद को बढ़ावा न दें। परिवार में भाईयों से अनबन हो
    सकती है धैर्य से काल लें। पुराना रोग उभर सकता है। जोखिम के कार्य टालें।
    परिवार के साथ किसी भी समस्या का निवारण के लिए सहयोग लें।    
    शुभ अंक- 5 शुभ रंग- पीला

    
..............................................

    

मिथुन:    (क,की, कु, घ, ड, छ,के, को, ह )
    पुराने साथी से मुलाकात होगी । व्यय की अधिकता होगी। विवादों मे फंसने का डर रहेगा।
    आत्मसम्मान बना रहेगा। किसी आवश्यक काम से बाहर जाने का मन बनेगा।
    सोझ समझ कर निवेश करें जल्दबाजी न करें। विरोधियांे से दूरी बनाये रखें।
    शुभ अंक- 6 शुभ रंग- पीला

    
..............................................
    

कर्क:    (हि,हे,हा, हा, डी, डे, डू , डो )
    धन का आवक कम होने से मानसिक चिंता बनी रहेगी। स्वास्थ्य को लेकर लापरवाही न
    बरते। कोई बडा काम हो सकता है। परिवार के वरिष््ठ की अनदेखी न करें उनके
    अनुभवों का लाभ लें।
    शुभ अंक- 2 शुभ रंग- नीला    

..............................................        

सिंह:    (मा, मी, मे, मू, मो, टो, टी, टू , टे )
    भ्रम की स्थिति बनी रहेगी निर्णय लेनें में मन डांवाडोल बना रहेगा।
    अपने के व्यवहार से मन को ठेस पहुंच सकती है। जल्दबाजी से बचें। विवाद की स्थिति
    नहीं बनने दें। अपरिचित व्यक्ति पर अतिविश्वास न करें। व्यवसाय लाभदायक रहेगा।
    शुभ अंक-3 शुभ रंग- हरा
  
Love Flowers | Romantic Flowers | FromYouFlowers
..............................................

        
कन्या:    (टो, पा,पी, पू , पे, पो, ष, ण, ठ )
    प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। व्यापार.व्यवसाय की योजना भविष्य के लिए लाभदायक रहेगा।
    धैर्य रखें। जल्दबाजी न करें।अध्यात्मिक चिंतन बनेगा। प्रेम पं्रसंग में सफलता मिलेगी।
    विरोधी भी आपसे प्रभावित रहेंगे। निवेश में जल्दबाजी न करें ।
    शुभ अंक- 8 शुभ रंग- बैगनी

..............................................
    
    
तुला:     (रा, री, रू, रे, ता, ती, तू , ते )
    व्यावसायिक यात्रा सफल करनी होगी।आर्थिक समस्या से जूझना पड सकता है।
    कोई बड़ा काम हो सकता है। व्यापार.व्यवसाय मनोनुकूल लाभ देगा। दोस्तों
    की सहायता से बडे काम बनेंगे। आत्मविश्वास बनाये रखें।
    शुभ अंक- 1 शुभ रंग- आसमानी

    
..............................................

वृश्चिक:    (तो, ना, नी, नू, या, यी, यू )           
    कारोबार में जीवनसाथी से सहयोग मिलेगा। नौकरी में कार्य की प्रशंसा होगी।
    स्वास्थ्य का ध्यान रखें। कार्य में जल्दबाजी न करें। निवेश में सोच.समझकर हाथ डालें।
    लाभ होगा। भाग्य की अनुकूलता रहेगी। लाभ के अवसर हाथ आएंगे। प्रमाद न करें।
    शुभ अंक- 8 शुभ रंग- गुलाबी

Sun Temple, Modhera - Wikipedia
..............................................
        

धनु:    (ये, यो, भा, भी, भू, धा, फ, ढ, भे )
    आर्थिक उन्नति के लिए नई रणनीति बनेगी। कार्यप्रणाली में सुधार की आवश्यकता होगी।
    स्वास्थ्य की अनदेखी न करें भविष्य में धन कमाने के अन्य अवसर और भी मिलेंगे।
    प्रयास करने से रूका हुआ धन मिलेगा। मित्रों का सहयोग कर पाएंगे।
    शुभ अंक- 4 शुभ रंग- जामुनी

..............................................

मकर:    (भो, जा, जी, जू ,खा, खू , गा, गी )
    परिवार के साथ का आनंद बना रहेगा। नौकरी में कोई नया काम कर पाएंगे।
    निवेश में जल्दबाजी न करें। स्वास्थ्य ठीक रहेगा। साझेदार का सहयोग प्राप्त होगा।
    विरोधी हानि पहुंचाने का प्रयत्न करेंगे।
    शुभ अंक- 3 शुभ रंग- सफेद

Flower Love Print - Photos | Facebook 

..............................................
         
कंुभ:    (गु,गे, गो, सा, सी, सु, से, सो, दा )
    लंबे समय से रुके कार्य पूर्ण होने के योग हैं। बेरोजगारी दूर करने का प्रयास रहेगा।
    उन्नति के मार्ग प्रशस्त होंगे। विरोधियों से सावधानी आवश्यक है। हानि पहुंचाने के
    प्रयास करेंगे। प्रसन्नता रहेगी।
    शुभ अंक- 7 शुभ रंग- बैगनी

..............................................

मीन:    (दी, दे, थ, झ, दे, दो, चा, चि )
    उधार दिया हुआ लेने के लिए प्रयास करना होगा। व्यावसायिक गतिविधि धीमी रहेगी।
    भाग्य का साथ मिलेगा। मन प्रसन्न रहेगा। धन प्राप्ति सुगम होगी।
    परिवार में किसी अनिष्ठा की आश्ंाका मन मन में बनी रहेगी। आलस का त्याग करें।
    शुभ अंक- 2 शुभ रंग- हरा
        
श्रीहरि ......................
    ओम परम तत्वाय नारायणाय गुरूभ्यो नमः

-- स्वामी श्रेयानन्द महाराज
    ( सनातन साधक परिवार )

Comments

Popular posts from this blog

दीपावली पूजन 2022

राशिफल: दिनांक 16.10.2022 रविवार

राशिफल: दिनांक 14.10.2022 शुक्रवार